सवा दो करोड़ की हीरोइन के साथ पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

रिमांड में उगला मुख्य सप्लायर का नाम तो पुलिस टीम ने दिल्ली निवासी चंद्र विहार निवासी अमरजीत सिंह को दबोचा।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार अंबाला (हरियाणा)।  अंबाला जनपद की पुलिस ने 2:15 करोड़ रुपए की हीरोइन के साथ दो आरोपियों को दबोचा। सीआईए-1 की टीम ने पहले 12 अप्रैल को 400 ग्राम हीरोइन के साथ रजनीश उर्फ लड़ी को काबू किया था। रिमांड में उगला मुख्य सप्लायर का नाम तो पुलिस टीम ने दिल्ली निवासी चंद्र विहार निवासी अमरजीत सिंह को दबोचा है। आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली से लाकर अंबाला में हीरोइन की सप्लाई करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। आरोपी दिल्ली खेप की खेप लाते थे।

यह भी पढ़ें : बिजनौर में फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप, व्यापारियों ने किया हंगामा

सीआईए -1 की टीम ने दो नशा तस्कर को काबू किया है। आरोपियों में एक महेश नगर के बब्याल निवासी रजनीश उर्फ लडी है तो दूसरा दिल्ली के चंद्र विहार विकास बिहार निवासी अमरजीत सिंह है। पुलिस अधीक्षक जश्ननेदीप सिंह रंधावा ने बताया कि 12 अप्रैल को महेश नगर निवासी रजनीश उर्फ लडी को कार सहित 400 ग्राम हीरोइन के साथ काबू किया था। मौके से करीब ₹2 लाख 90 हजार रुपए की नगदी भी बरामद की थी। पकड़ी गई हीरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 2 करोड़ 15 लाख रुपए है। 5 दिन के रिमांड में आरोपी रजनीश ने मुख्य सप्लायर का नाम उगला तो पुलिस टीम ने अमरजीत सिंह को मुरथल सोनीपत के स्विफ्ट गाड़ी के साथ दबोचा। 

अमरजीत को एक दिन के रिमांड पर लिया है। उनके जरिए इस नशा तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। आखिर वह कहां से लाते थे और कहां-कहां सप्लाई किया करते थे। रजनीश पर पहले भी दो मामले दर्ज है। पुलिस अधीक्षक जश्न दीप सिंह रंधावा ने बताया कि आरोपी रजनीश उर्फ लाडी पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं। पहला मामला थाना महेश नगर में 15 जनवरी 2022 को आर्म्स एक्ट में तो दूसरा मामला 5 सितंबर 2023 को धारा 498 के तहत मामला दर्ज है।

रजनीश काफी समय से नशे की तस्करी करता है। आरोपी की फाइनेंसियल इन्वेस्टिगेशन पर भी कार्यवाही की जाएगी। पकड़ी गई दोनों गाड़ियों की भी जांच कार्यवाही की जाएगी कहीं यह गाड़ी चोरी की तो नहीं है। अमरजीत का भी आपराधिक रिकार्ड खंगाल जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि चुनाव को लेकर एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।  बेल जंपर हिस्ट्री सीटर पर भी नजर रखी जा रही है। ताकि चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित न कर सके।

यह भी पढ़ें : बिजनौर में फूड इंस्पेक्टर पर रिश्वत लेने का आरोप, व्यापारियों ने किया हंगामा