सुथार समाज एकता मंच ने जमीनी स्तर पर समाज को एक करने का लिया संकल्प।
भारत के हर मंदिर से दो-चार वरिष्ठ कार्यकर्ता जुड़कर जमीनी स्तर पर हम सब सुथार समाज एकता मंच के साथ जुड़कर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे। सुथार समाज मजबूत होगा ,हमारे समाज को आज जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को मजबूत करना है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार जोधपुर (राजस्थान )। समाज को मजबूत करने के लिए जागरूक करने के लिए सुथार समाज एकता मंच के संस्थापक नेमाराम सुथार बस्तवा ने बताया है कि हम जुड़कर रहेंगे तो कोई तोड़ पाएंगे। एकता मंचका मतलब यही है कि जमीनी सर पर सुथार समाज को जोड़कर काम करना है। एकता मंच उन्हें समाज बंधुओ को साथ में जोड़ता है, जिनकी सोच समाज में बदलाव देखना चाहने की है।
यह भी पढ़ें – अभियुक्तगण के कब्जे से 01 पिकअप गाड़ी व भारी मात्रा में अवैध शस्त्र व कारतूस बरामद।
कुछ अलग देखना चाहते हैं, धरातल पर सच्चाई से काम करने वाले समाज बंधुओ को साथ जोड़ना चाहते हैं। ऐसे समाज बंधुओ महानुभाव इस संगठन में भारत के हर मंदिर से दो-चार वरिष्ठ कार्यकर्ता जोड़कर जमीन स्तर पर हम सब सुथार समाज एक साथ जुड़कर समाज को मजबूती प्रदान करेंगे , तो सुथार समाज मजबूत होगा।
हमारे समाज को आज जागरूकता के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की आवश्यकता है। शिक्षा के क्षेत्र में समाज को मजबूत करना है, नशे से समाज को बचाना है। फिजूल खर्च पर ध्यान देना है। मुश्किल परिस्थिति में समाज के परिवारों का सहारा बनना है। फिलहाल, संगठन जोधपुर बाड़मेर जैसलमेर फलोदी जिले में सक्रिय भूमिका में है। समाज में कोई भी काम हो आप सीधे हम से संपर्क करें। हम आपकी सेवा में समर्पित रहेंगे।
एकता मंच क्या है?………..
हम सब मिलकर काम करेंगे यही एकता मंच है। हमारा कर्तव्य व उद्देश्य सिर्फ समाज को मजबूत करना है। नेमाराम सुथार बस्तवा ने सुवाप गांव लोहावट तहसील में समाज की बांधों को संबोधित करते हुए कहा है कि नशे से हमारे आने वाली भावी युवा पीढ़ी को नुकसान हो रहा है। उसे पर विराम लगाया जाएं।
यह भी पढ़ें – सामाजिक सरोकार की सराहनीय पहल : 22 समाजसेवियों ने अपनी नेक कमाई से 120 जरूरतमंद विद्यार्थियों को वितरित की स्वेटर