सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के साथ तीर्थयात्रियों की सेवा कर रहें पुलिस अधिकारी।
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण रीवा संभाग के मैहर, सतना और रीवा जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर लगातार वाहनों का दबाव बना हुआ है। सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के साथ पुलिस अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को सेवा भाव से भोजन कराया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।
प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण रीवा संभाग के मैहर, सतना और रीवा जिले के सभी प्रमुख मार्गो पर लगातार वाहनों का दबाव बना रहा।
रीवा जिले में बेला, जोगिनिहाई, गंगेव, सोहागी तथा चाकघाट में वाहनों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
प्रशासन के साथ-साथ पुलिस अधिकारी भी रात दिन सड़कों पर तैनात रहकर व्यवस्था बनाने में जुटे रहे हैं।
सुरक्षा और यातायात प्रबंधन के साथ पुलिस अधिकारियों ने तीर्थ यात्रियों को सेवा भाव से भोजन कराया।

वाहन रोककर तीर्थ यात्रियों को पानी तथा नाश्ता प्रदान किया। डीआईजी साकेत प्रकाश पांडे के मार्गदर्शन में संभाग के सभी जिलों में पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस अधिकारी यातायात प्रबंधन तथा सुरक्षा व्यवस्था में लगातार जुटे रहे हैं।
यातायात को सुगम बनाने के लिए वाहनों के मार्गदर्शन में परिवर्तन करने , वाहनों को रोकने, टोल प्लाजा में लगने वाले जान की समस्या को दूर करने में भी पुलिस अधिकारी मुस्तैदी से तैनात रहें।
पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल, प्रशिक्षित आईपीएस ओम प्रकाश लगातार बन रहें।
यह भी पढ़ें – सपा नेता आज़म खान के बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत, स्वीपिंग मशीन चोरी केस में मिलीं जमानत।