पुलिस अधीक्षक खीरी ने आगामी ईद के त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली सदर व थाना खीरी का किया निरीक्षण

निरीक्षण कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश,लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की की समीक्षा

आयुष पाण्डेय,जिला संवाददाता : लखीमपुर खीरी। पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा द्वारा बुधवार को आगामी ईद के त्यौहार व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कोतवाली सदर व थाना खीरी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा उन्हें अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया।

यह भी पढ़ें :भीषण आग के चपेट में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, दमकल की गाड़ी पहुंचने में हुई देर

फोटो कैप्शन -पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा,निरीक्षण कर रजिस्टर्स/अभिलेखों के व्यवस्थित रख-रखाव हेतु दिए निर्देश

ईद के त्यौहार के दृष्टिगत पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगाकर त्यौहार को सकुशल, शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। इसके अतिरिक्त आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा की गई एवं चुनाव की संवेदनशीलता को देखते हुए विशेष सतर्कता बरतने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

फोटो कैप्शन -सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, मालखाना, हवालात, मेस, बैरक, कम्प्यूटर कक्ष आदि का निरीक्षण करते हुए पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा

पूर्व के चुनावों में घटित घटनाओं की समीक्षा कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने, चुनाव को प्रभावित करने वाले संभावित अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित करने, हिस्ट्रीशीटरों की जांच कर सक्रिय एचएस के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्तियों/किसी भी प्रकार के मुकदमें के अभियुक्तों के शस्त्र जमा कराने की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिया।

गंभीर अपराधों में जमानत पर बाहर आए अभियुक्तों की जमानत निरस्तीकरण की कार्यवाही करने, अवैध शराब के निष्कर्षण, ब्रिकी व परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने, पुलिस के मददगार व्यक्तियों की सूची बनाकर उनसे लगाकर संपर्क में रहकर लाभप्रद सूचनायें संग्रहित करने, समस्त बूथों का भौतिक निरीक्षण करके आवश्यक मूलभूत सुविधायें जैसे- बिजली, पानी, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें :भीषण आग के चपेट में सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख, दमकल की गाड़ी पहुंचने में हुई देर