सुकमा में नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस पर फोर्स की दबिश, नक्सली सामानों का ज़खीरा बरामद।
शनिवार को सुरक्षा बल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चिंतलनार थाना क्षेत्र के जलेरगुड़ा के इलाके में गए थे। यहां जैसे ही टीम गोमपाल से जलेरगुड़ा में पहुंची। उन्हें नक्सलियों का प्रिंटिंग प्रेस का स्थान मिला। यहां से सिक्योरिटी फोर्स को कई डिजिटल चीज और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े सामान मिले हैं।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार सुकमा (छत्तीसगढ़ )।
सुकमा में सुरक्षा बलों के जवानों ने नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस के ठिकानों पर दबिश दी। शनिवार को फोर्स के ऑपरेशन के दौरान, यह सफलता मिली है। मौके से भारी संख्या में सुरक्षा बलों को नक्सलियों का सामान मिला है।
नक्सल प्रभावित क्षेत्र चिंतलनार से पुलिस को यह सफलता मिली है।
जलेरगुड़ा के जंगलों में मिला माओवादियों का सामान………….
यह भी पढ़ें – संभल सीओ के बयान पर सियासत, रामगोपाल यादव बोले – हिंसा अनुज चौधरी के देन, चलवाई थी गोलियां।
शनिवार को सुरक्षा बल के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन पर चिंतलनार थाना क्षेत्र के जलेरगुड़ा के इलाके में गए थे। जहां जैसे ही टीम गोमपाड़ से जलेरगुड़ा में पहुंची, उन्हें नक्सलियों का प्रिंटिंग प्रेस स्थान मिला।

यहां से सिक्योरिटी फोर्स को कई डिजिटल चीजें और प्रिंटिंग प्रेस से जुड़े सामान मिले।
डीआरजी, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की टीम गोमापाड़ से जलेरगुड़ा के इलाकों में सर्चिंग पर गई थी। यहां पर नक्सलियों ने कई स्पाइक हॉल लगाए थे।
जवानों ने इस स्पाइक हॉल को पर किया और नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस का अड्डा मिला। यहां से लेजर प्रिंटर और कई चीजें फोर्स को मिली है – किरण वी चव्हाण, एसपी, सुकमा छत्तीसगढ़!!!!
ऑपरेशन के बाद सुरक्षित लौटे जवान……………
इस ऑपरेशन के बाद सुरक्षा बल के जवान सुरक्षित वापस कैंप को लौट आए हैं। नक्सलियों के प्रिंटिंग प्रेस से मिले सामानों को कई अहम सुराग मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें – संभल सीओ के बयान पर सियासत, रामगोपाल यादव बोले – हिंसा अनुज चौधरी के देन, चलवाई थी गोलियां।