हिंदी के संरक्षण और संवर्धन का छात्र-छात्राओं ने लिया संकल्प
युवराज दत्त महाविद्यालय में हिन्दी दिवस के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
आयुष पाण्डेय : लखीमपुरखीरी। युवराज दत्त महाविद्यालय में गुरुवार को हिन्दी दिवस मनाया गया। इस पर अवसर पर महाविद्यालय में विचार गोष्ठी तथा कविता पाठ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० डॉ. हेमंत कुमार पाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया। इसके पश्चात परास्नातक की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की । तदुपरांत कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत करतल ध्वनि से किया गया।
यह भी पढ़ें : अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
राजनीति विज्ञान के सहायक आचार्य श्री सौरभ वर्मा ने संक्षेप में हिन्दी की सवैधानिक स्थिति पर प्रकाश डाला। बीए पंचम सेमेस्टर के छात्र दुर्गेश चमन द्वारा हिन्दी भाषा के महत्व को दर्शाती हुई कविता प्रस्तुत की गयी।
महाविद्यालय के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की संयोजिका प्रो नीलम त्रिवेदी ने राष्ट्र के विकास हेतु हिन्दी के महत्व पर प्रकाश डालने के साथ-साथ स्वरचित कविता सुनायी। प्रो नूतन सिंह ने व्यक्तित्व निर्माण में साहित्य के प्रभाव को रेखांकित किया। सहायक आचार्य श्री धर्म नारायण ने हिन्दी के प्रचार प्रसार के लिए कार्य कर रही संस्थाओं के विषय के छात्र-छात्राओं को जानकारी दी।
इसी क्रम में बीए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा काशिफा ने ‘केदारनाथ अग्रवाल’ की कविता ‘वसंती हवा’ का सस्वर वाचन करके सभी का मन मोह लिया।महाविद्यालय के चीफ प्राक्टर प्रो. सुभाष चंद्रा ने हिन्दी भाषा में हो रहे नवीन प्रयोगों की ओर विद्यार्थियों का ध्यान आकर्षित किया।
कार्यक्रम के अध्यक्षीय वक्तव्य देते हुए प्राचार्य ने कहा कि महाविद्यालय हिन्दी के विकास के लिए सदैव कृतसंकल्प है। हिन्दी राष्ट्र की आत्मा की अभिव्यक्त्ति है। इस अभिव्यक्ति को सदा प्रसारित होते रहने के लिए हम सभी को मिलकर काम करने की जरूरत है।
हिन्दी विभाग प्रभारी देशराज ने हिन्दी विभाग द्वारा वर्ष भर चलने वाली गतिविधियों का खाका प्रस्तुत करने के साथ ही कार्यक्रम में उपस्थित प्राचार्य, शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस कार्यक्रम में प्रो. डी. के. सिंह, प्रो. ज्योति पंत, प्रो. विशाल द्विवेदी, डॉ डीएन मालपानी, डॉ. अमित, ओपी सिंह, डॉ विनोद कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार, श्री मोहम्मद आमिर श्री रचित कुमार सिंह, श्री विनयतोष गौतम के साथ भारी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें :अवैध शस्त्र निर्माण करते हुए दो शातिर अभियुक्त गिरफ्तार