एस.टी.एफ. एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम ने अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार

कपड़ा व्यापारी का अपहरण कर अपहरणकर्ता द्वारा 20 लाख रुपए की प्रति मांगी गई थी, गैंग के सदस्यों को फिरौती की रकम देने से पूर्व ही पुलिस ने अपरणकर्ता को गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल अब मुक्त कराया।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  हरदोई (उत्तर प्रदेश)।  दिनांक 19 दिसंबर 2023 को जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र पाली से कपड़ा व्यापारी श्री राम जी मिश्र का अपहरण कर अपहरणकर्ताओं द्वारा 20 लख रुपए की फिरौती मांगी गई थी। इस गैंग के सदस्य को फिरौती की रकम देने से पूर्व ही एसटीएफ एवं जनपदीय पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल अवमुक्त कराया गया।

यह भी पढ़ें : सहकारी समिति के गोदाम से डीएपी खाद की चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

दिनांक 22 दिसंबर 2023 को एसटीएफ उत्तर प्रदेश को जनपद हरदोई के थाना क्षेत्र पाली से कपड़ा व्यवसाय श्री राम जी मिश्र का दिनांक 19 दिसंबर 2023 को अपहरण कर 20 लख रुपए की फिरौती मांगने वाले गैंग के सदस्य को फिरौती की रकम देने से पूर्व ही मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार कर अपहृत को सकुशल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तार अभियुक्त विशाल वर्मा पुत्र लक्ष्मीकांत वर्मा निवासी याकूतगंज, थाना जैदपुर, बाराबंकी के पास से एक आदद तमंचा 315 बोर, और एक आदद जीवित कारतूस 315बोर बरामद हुआ है। अपहरणकर्ता को कनकापुर तिराह  नकटौरा पाली रोड, थाना क्षेत्र पाली, हरदोई के पास दिनांक 22 दिसंबर 2023 को 2:20 बजे गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री राम जी मिश्र पुत्र कमल किशोर मिश्र निवासी ग्राम वारी थाना पाली, हरदोई का वासितनगर शाहाबाद में कपड़े की दुकान है। दिनांक 19 दिसंबर 2023 की सांय लगभग 5:00 बजे श्री राम जी मिश्र अपनी मोटरसाइकिल नंबर यूपी. 30 ए 7545 से दुकान से अपने घर वापस आ रहे थे।

इसी दौरान उनके गांव के लगभग 200 मी पूर्व ही चार पहिया वाहन सवार अज्ञात लोगों द्वारा उनके वाहन को टक्कर मारकर गिरा दिया गया। इसके पश्चात श्री राम जी मिश्र का अपहरण कर लिया गया तथा अपहृत को अबमुक्त कराने के एवरेज में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी।

जिसके संबंध में थाना पाली हरदोई में अपहृत के पिता श्री कमल किशोर मिश्र द्वारा मुकदमा संख्या 470/ 2023 धारा 279, 364 ए भारतीय दंड संहिता का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। अपहृत की कुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु उच्च अधिकारियों से निर्देशानुसार एसटीएफ की टीमों को निर्देशित किया गया तथा पुलिस उपाधीक्षक श्री अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव व संजीव कुमार दीक्षित पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उत्तर प्रदेश को दायित्व सौंपा गया।

एसटीएफ की दोनों टीमों द्वारा जनपद हरदोई पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करते हुए अपहृत की सकुशल बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी का अभियान जनपद हरदोई में चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आज दिनांक 22 दिसंबर 2023 को एसटीएफ द्वारा अपनी तकनीकी विशेषज्ञाताओं का प्रयोग करते हुए जनपद हरदोई पुलिस के साथ संयुक्त रूप से अधिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

अभिसूचना संकलन की कार्रवाई के दौरान ज्ञात हुआ की फिरौती मांगने वाले अपराधियों द्वारा जगह बदल बदल कर श्री राम जी मिश्र के मोबाइल से चोरी किए गए सिम नंबर से कॉल करके फिरौती की रकम की मांग की जा रही थी। अपराधियों द्वारा कॉल करने के स्थान की मैपिंग की गई।

इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना के आधार पर कनकपुर तिराहा नकटौरा पाली रोड थाना क्षेत्र पाली हरदोई में संदिग्ध सेंट्रो कार में बैठे अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के पश्चात अपहृत श्री राम जी मिश्र को सकुशल बरामद करते हुए, अभियुक्त विशाल वर्मा को घायल अवस्था में गिरफ्तार करके उपचार हेतु पुलिस टीम के साथ चिकित्सालय भेजा गया।

इस दौरान सेंट्रो कार से तीन अपराधी भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में पुलिस एवं एसटीएफ की टीम रवाना की गई है। उल्लेखनीय है, कि मुठभेड़ के पश्चात गिरफ्तार अभियुक्त विशाल वर्मा ने दिनांक 30 जनवरी 2021 की रात्रि में नेक्स्ट जैन फ्रूट फैक्ट्री इंडस्ट्रियल एरिया सरोजिनी नगर लखनऊ के मालिक अविनाश सिंह पुत्र अजय सिंह को फैक्ट्री से घर जाते समय अपहरण करके उनकी हत्या कर दी थी।

 हत्या को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को एक पेड़ की डाल में फंदा डालकर लटका दिया था। इस घटना के संबंध में मुकदमा संख्या 50/2021 धारा 302 भारतीय दंड संहिता थाना पीजीआई जनपद लखनऊ में पंजीकृत हुआ था। इस घटना का अनावरण एसटीएफ द्वारा दिनांक 8 फरवरी 2021 को करते हुए अभियुक्त विशाल वर्मा सहित अन्य तीन अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया था।

यह हत्या विशाल वर्मा द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अविनाश सिंह के असंतुष्ट रिश्तेदारों द्वारा सुपारी देकर कराई गई थी। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। तथा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पाली जनपद हरदोई में अभियोग पंजीकृत करने की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें : सहकारी समिति के गोदाम से डीएपी खाद की चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार