प्रसव कराने के लिए स्टाफ नर्स ने लिया एक हजार घूस, देखें वीडियो
गड़ाकोटा सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स द्वारा प्रसूतिका महिला के परिजनों से प्रसव के एवज में पैसे मांगने का वीडियो सामने आया, स्टाफ नर्स को नोटिस जारी
मनोज मेहरा, सागर। जिले के गड़ाकोटा सिविल अस्पताल की स्टाफ नर्स द्वारा प्रसूतिका महिला के परिजनों से प्रसव के एवज में पैसे मांगने का वीडियो सामने आया है। वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। विभागीय अधिकारियों ने स्टॉफ नर्स को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
यह भी पढ़ें : India Vs West Indies : भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया
आपको बताते चलें कि जिले के ग्राम बरपानी और कुडई गांव की दो महिलाएं सिविल अस्पताल में प्रसव कराने आई थी, जहां अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स रचना लोधी ने एक महिला से एक हजार रुपए मांगे वहीं दूसरी महिला जो बरपानी की थी उससे आठ सौ रुपए लिए।
महिला ने जब कहा कि उसके पास पैसे नहीं है तो स्टाफ नर्स ने जबरन कहा कि पूरे रुपए लेकर आओ। जब महिला रुपए मांग कर लाई तब नर्स ने उसकी बात सुनी। 20 सेकंड के वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि स्टाफ नर्स महिला से प्रसव कराने के एवज में रुपए ले रही है।
जब स्टाफ नर्स द्वारा घूस लेने की घटना का वीडियो वायरल हुआ तब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर सुयश सिंघई हरकत में आए और नर्सिंग ऑफिसर रचना लोधी को नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब देने को कहा है। गौरतलब हो कि इस सिविल अस्पताल में लंबे समय से डिलीवरी कराने आने वाली महिलाओं से स्टाफ नर्सों द्वारा बिना सेवा शुल्क के डिलीवरी नही कराई जाती।
देखें प्रसव के एवज में स्टाफ नर्स द्वारा घूस लेते हुए वीडियो 👇
रुपए नहीं देने वाली महिलाओं के लिए छुट्टी के कागज नहीं दिए जाते है। प्रसव कराने आने वाली महिलाओं को तीन दिनों तक अस्पताल में रुकना पड़ता है। इस दौरान बिना पैसे के स्टाफ नर्स सुई तक नहीं लगाती हैं। पहले भी इस मामले में कई बार शिकायत हुई लेकिन अस्पताल के अधिकारी सबूत न होने की बात कहकर कर्मचारियों के ईमानदार होने की बात रटते रहे। अब जब घूस लेने का वीडियो वायरल हुआ है तो मेडिकल ऑफिसर के पैरों तले भी जमीन खिसक गई है।
यह भी पढ़ें : India Vs West Indies : भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया