एसएसबी “डी” समवाय ठूठीबारी द्वारा विद्यार्थियों के लिए योग सत्र का हुआ आयोजन
विद्यार्थियों को स्वस्थ जीवनशैली के लिए प्रेरित किया
रिपोर्ट : मुकेश साहनी : महराजगंज। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की “डी” समवाय, ठूठीबारी, 22वीं वाहिनी महराजगंज द्वारा सोमवार को ग्राम सभा छोटी-बड़ी के पूर्व माध्यमिक विद्यालय खड़कहवा धर्मौली में विद्यार्थियों के लिए योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में विद्यार्थियों को विभिन्न योगासन सिखाए गए और योग के मानसिक एवं शारीरिक लाभों के बारे में जानकारी दी गई।
योग सत्र में बच्चों की उत्साहजनक भागीदारी

इस कार्यक्रम में विद्यालय के 10 बालक, 18 बालिकाएं एवं 1 शिक्षक सहित एसएसबी के कार्मिकों ने भाग लिया। योग सत्र का नेतृत्व समवाय प्रभारी उप.नि.सा. आलोक कुमार देबनाथ ने किया, जबकि योग प्रशिक्षक आ/सा- सुमित कुमार और उनके सहयोगी आ/सा- अभिमन्यु रॉय ने विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने बच्चों को सरल योगासन करने की विधि बताई और योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का महत्व समझाया।
स्थानीय लोगों और विद्यालय प्रशासन ने की सराहना
विद्यालय प्रशासन और स्थानीय लोगों ने एसएसबी के इस प्रयास की सराहना की। उनका कहना था कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत बनाने में मदद करते हैं। योगाभ्यास से एकाग्रता बढ़ती है, तनाव कम होता है और शरीर स्वस्थ रहता है।
एसएसबी की इस पहल को विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भी बेहद उपयोगी बताया। भविष्य में इस तरह के और कार्यक्रम आयोजित करने की मांग भी की गई, ताकि बच्चों को नियमित रूप से योग का अभ्यास करने की आदत लगे।