श्री गंगानगर में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, 12,000 लीटर घी जप्त, 12000 लीटर नकली घी बरामद।

स्वास्थ्य विभाग की सूचना पर टीम रिकॉर्ड क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची थी, स्वास्थ्य विभाग की टीम में जयपुर से आए स्वास्थ्य विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर एस एस धौलपुरिया भी मौजूद थे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार श्रीगंगानगर (जयपुर)। स्वास्थ्य विभाग ने दीपावली के त्योहार से पहले एक बड़े कार्यवाहीको अंजाम दिया है। स्वाति भाग्य टीम ने रीको एरिया में छापेमारी के दौरान 12,000 लीटर देसी घी बरामद किया है। मिलावटी होने के संदेह में इस सीज कर दिया गया हैं।

काम कर रहे लड़के हुए फरार-

श्री गंगानगर के सीएमएचओ डॉ अजय सिंगला ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर टीम रीको क्षेत्र में छापेमारी के लिए पहुंची थी, स्वास्थ्य विभाग की टीम मैं जयपुर से आए स्वास्थ्य विभाग के जॉइंट कमिश्नर एस एस धौलपुरिया मौजूद थे, उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में पहुंचे तो टीम के साथ मौजूद पुलिस और अधिकारियों को देखकर फैक्ट्री में काम कर रहे तीन लड़के फरार हो गए, उन्होंने बताया की फैक्ट्री मैं सैकड़ो तीन से भरा हुआ तकरीबन 12,000 लीटर घी मिला, आशंका है कि यह मिलावटी घी हैं।

यह भी पढ़ें – SBI खाताधारक हैं तो आपके लिए बल्ले- बल्ले ,जान लीजिए क्यों और कैसे?

जिसे सीज कर दिया गया है, डॉ अजय सिंगला ने बताया की फैक्ट्री के मालिक से संपर्क किया गया है, लेकिन फैक्ट्री मालिक फैक्ट्री में नहीं पहुंचे।

पिछले महीने भी की गई थी कार्यवाही-

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने श्रीगंगानगर में पिछले महीने भी नकली घी पकड़ा था, रीको एरिया में पिछले महीने की गई कार्यवाही में एक फैक्ट्री में कहीं ब्रांड के रैपर भी मिले थे।

यह भी पढ़ें – दिवाली से पहले मालिक ने चौंकाया, 15 कर्मचारियों को गिफ्ट कर दी कार।

जानकारी के मुताबिक मुताबिक मिलावटी घी को अलग-अलग ब्रांड के पेपर में पैक करके कई एरिया में सप्लाई किया जा रहा है। डॉ अजय सिंगला ने कहा कि मिलावट खोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है और आगे भी कार्यवाही जारी रहगी।