सपा छात्रसभा नेता की गोली मारकर हत्या, मचा कोहराम
पुरानी रंजिश में तमंचे से मारी गई गोली मौके पर ही मौत
जौनपुर। सुबह घर से निकल कर फील्ड में जाते समय समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के नेता की घर से 500 मीटर की दूरी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिस व्यक्ति के घर के सामने हत्या हुई है, इस परिवार पर मृतक सपा नेता के पारिवारिक जनो ने हत्या का आरोप भी लगाया है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। हत्या का कारण पुरानी रंजिश बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : एचडीएफसी बैंक खाते से साइबर अपराधियों ने उड़ाए एक लाख, फ्रीज रकम को सीजेएम अदालत ने वापस दिलाकर पीड़ित को दी राहत
जिले में बुधवार सुबह सरेआम समाजवादी छात्र सभा के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई । मामला नेवढ़िया थाना क्षेत्र के गोसाईपुर गांव का है, जहां एक घर के सामने जाते वक्त छात्र नेता सतीश यादव पर हमलावरों ने देशी तमंचे से फायर झोक दिया, गोली लगने से मौके पर ही सपा नेता ने तड़प कर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पाते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंच गया, वही हमलावर मौके से फरार हो गए पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज हत्यारोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि घटना सुबह लगभग दस बजे के आसपास उस समय घटी जब नेवढ़िया थाना क्षेत्र के नवांपुर – गोसाईपुर निवासी सपा छात्र सभा के नेता सतीश यादव अपने घर से निकलकर फील्ड में जा रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक सपा नेता सतीश जब घर से महज 500 मीटर की दूरी पर मड़ियाहूं-पिंडरा- कठिराव मार्ग स्थित कोल्ड स्टोरेज के निकट जगत सिंह के घर के सामने पहुंचे तभी पहले से घात लगाए हमलवरों ने उन पर देसी तमंचे से फायर झोंक दिया।
मौके पर ही सतीश ने तड़पकर दम तोड़ दिया। जहां पर जगत सिंह के मकान के सामने सतीश की हत्या की गई है परिजनों ने उसी मकान के पारिवारिक जनों के ऊपर हत्या का आरोप भी लगाया है। सपा नेता सतीश के पारिवारिक जनों का कहना है कि दोनों का हाल में विवाद हुआ था , जिस पर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था।
पुलिस ने सतीश को पूछताछ के लिए भी बुलाया था। सतीश यादव समाजवादी छात्र सभा की नेता भी थे और हाल में ही उनका एक पेट्रोल पंप पर भी पास हुआ था जिसका काम करवा रहे थे। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर सघन छानबीन शुरू कर दी है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी भी कर ली जाएगी।