एसपी श्री गणेश प्रसाद शाह के गुड मॉर्निंग अभियान को जनता ने एक बार फिर से सराहा।
हैदराबाद प्रभारी निरीक्षक शिवाजी दुबे ने ठंड से परेशान जरूरतमंदों को वितरित किए स्वेटर और कंबल।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार लखीमपुर खीरी।
एसपी खीरी द्वारा चलाए जा रहे गुड मॉर्निंग अभियान के तहत पूरे जनपद के थानों की पुलिस टीम रोज प्रातः गांव, कस्बा आदि चिन्हित स्थानों पर घूम फिर कर लोगों से मिलकर गुड मॉर्निंग करते हुए उनके कुशल हाल-चाल पूछता है। तथा यथा संभव समस्याओं का निवारण करती है।
यह भी पढ़ें – उत्तर प्रदेश से बिहार तक अजगर की 98 किलोमीटर की यात्रा, सोशल मीडिया पर हो रहा है वीडियो वायरल।
जिसके तहत किया गया अच्छे कार्यों के लिए पूरे जनपद में कई बार गुड मॉर्निंग अभियान के लोगों द्वारा जमकर सराहना की गई हैं।
इसी क्रम में आज SHO हैदराबाद शिवाजी दुबे अपनी गुड मॉर्निंग टीम के साथ ग्राम ममरी में भ्रमणशील थे और देखा कि कुछ वृद्ध लोग अपने गृहस्थी के कार्यों को कर रहे थे। जिन्हें देखने से प्रतीत हुआ है कि तेज ठंड के दृष्टिगत मानवीय दृष्टि से कुछ मदद करनी चाहिए।
उन्होंने तुरंत अपने हमराहियों को स्थानीय मार्केट भेज कर कुछ कंबल और स्वेटर मंगवा कर उन लोगों को प्रदान किए जिससे वह लोग बहुत ही खुश हुए और बोले, ऐसे सराहनीय कार्य के लिए हम गुड मॉर्निंग अभियान की हृदयसे सराहना करते हैं।
प्रभारी निदेशक शिवाजी दुबे द्वारा इस गुड मॉर्निंग अभियान के तहत और उनकी रियल पुलिसिंग में कहीं अच्छे कार्य किए हैं जिसके लिए लोग उनकी सराहना करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें – देवास में एएसआई पर सरिया से हमला, ढाबा संचालक ने सिर में कांच की बरनी फोड़ने की कोशिश।