एसपी नीरज कुमार जादौन ने कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से, कई थाना प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार यादव ने जिले में तैनात कई थाना प्रभारी सहित 19 निरीक्षक व उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेर बदल किया है।

मुकेश कुमार  (क्राइम ऐडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  बिजनौर (उत्तर प्रदेश)।  बिजनौर जिले के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जिले की कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखें के उद्देश्य से कई थाना प्रभारीयों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। शहर कोतवाल अमित कुमार को हटाकर शहर कोतवाल अमित कुमार को हटाकर कोतवाली देहात थाने का प्रभारी बनाया है। जबकि 112 में तैनात इंस्पेक्टर सुशील कुमार को शहर कोतवाली की जिम्मेदारी सौंप गई है। दरअसल आज बिजनौर एसपी नीरज कुमार जादौन ने जिले में तैनात कई थाना प्रभारी सहित 19 निरीक्षक व उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है।

यह भी पढ़ें : यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

स्योहारा थाने में तैनात निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह को नहटौर का कोतवाल बनाया है। नहटौर थाने में तैनात दिनेश कुमार को थाने से हटाकर क्राइम ब्रांच भेजा गया है। सोशल मीडिया सेल के प्रभारी जीत सिंह को स्योहारा थाने की कमान सौंपी गई है।  112 में तैनात इंस्पेक्टर सुशील कुमार को शहर कोतवाली की कमान सौंपी गई है। शहर कोतवाल अमित कुमार को कोतवाली सिटी से हटाकर कोतवाली देहात थाने भेजा गया है। मंडावली थाने में तैनात निरीक्षक सुदेशपाल को गैर जनपद ट्रांसफर होने पर उन्हें लाइन भेजा गया है। जबकि पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक रूम सिंह को सोशल मीडिया सेल का प्रभारी बनाया गया है।

चांदपुर कस्बा चौकी इंचार्ज विकास कुमार को मंडावली थाने की कमान सौंप गई है। कोतवाली देहात थाने में तैनात रविंद्र कुमार को थाने से हटाकर सोशल मीडिया सेल में भेजा गया है। एंटी रोमियो की प्रभारी स्वाति शर्मा को महिला थाना अध्यक्ष चांदपुर बनाया गया है। महिला थाना अध्यक्ष चांदपुर आशा तोमर को थाना चांदपुर भेजा गया है। साथ ही कई दरोगाओं के भी कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है। पुलिस लाइन में मौजूद एसआई जयप्रकाश को बनेड़ा चौकी इंचार्ज बनाया गया है।

पुलिस लाइन में तैनात विनोद कुमार को थाना हल्दौर भेजा गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक नजीबाबाद संजय कुमार को प्रभारी 112 बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना कोतवाली देहात दीपक कुमार को वरिष्ठ उपनिरीक्षक थाना नगीना बनाया गया है। वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना नगीना इलम सिंह को वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना नजीबाबाद, नजीबाबाद थाने से सतीश कुमार को थाना नगीना देहात, वरिष्ठ उप निरीक्षक थाना नगीना देहात चंद्रवीर सिंह को कंट्रोल रूम भेजा गया है। चांदपुर थाने में तैनात सिनोद कुमार को प्रभारी चौकी कस्बा चांदपुर बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : यूपी गैंगस्टर एक्ट के तहत विधायक मुख्तार अंसारी ने अपनी सजा को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी