साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं, नई फिल्म “पुष्पा 2” ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड तोड़े।
फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाजिल ने टक्कर दी थी। फहाद का काम पहले पाठ में इसका ज़बरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थी। लेकिन फिल्म में उनका किरदार उतना खास नहीं था।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार साउथ एक्टर।
साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं। उनकी नई फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है। अल्लू अर्जुन के स्टाइल और ना झुकने वाले एटीट्यूड के कारण फिल्म हर जगह बड़ी साबित होती नज़र आ रही है। फिल्म ने हिंदी भाषा में भी धांसू कमाई की गई है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाजिल टक्कर दी थी।
यह भी पढ़ें – इजरायली सेना ने असद के भागते ही सीरिया में मचाई तबाही, गोलान हाइट्स पर किया कब्ज़ा।
फहाद का काम पहले पार्ट में इतना ज़बरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीद फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थी। लेकिन फिल्म में उनका किरदार इतना खास नहीं था। अब खबर है कि फहाद फाजिल पुष्पा 3 में नज़र नहीं आएंगे। पुष्पा 2 फिल्म के एंड में हमने देखा था कि फिल्म के मार्क्स ने इसके तीसरे पाठ की भी घोषणा कर दी है। यानी, पुष्पा के रूल की कहानी सिर्फ दूसरे पार्ट तक ही सीमित नहीं होगी।
पुष्पा को तीसरे पार्ट में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी दिखाया जाएगा। लेकिन क्या उसमें फहाद फाजिल का किरदार भंवर सिंह शेखावत भी शामिल होगा? खबरों की मानें, तो फहाद फाजिल ने पुष्पा 3 से किनारा कर दिया है। लेकिन फिल्म के मेर्क्स ने उन्हें पार्ट 3 में लेने का पूरा प्लान बनाया था। लेकिन फहाद और डायरेक्ट सुकुमार के बीच मतभेदों के कारण यह प्लान अब आगे नहीं बढ़ेगा।
यह भी पढ़ें – बिजनौर के बदमाशों ने सुनील पाल को किया था किडनैप, मेरठ पुलिस ने 100 सीसीटीवी खंगाले, रात भर की छापेमारी।