SOG की पूर्व ASP दिव्या मित्तल बोली मैं पूरी तरह निर्दोष, मेरे खिलाफ रचा गया षणयंत्र

दो करोड़ की रिश्वत मामले में निलंबित ASP दिव्या मित्तल की जमानत याचिका निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई अब 11 जुलाई को

मेंबर सिंह बघेल, जयपुर। दो करोड़ की रिश्वत मामले में निलंबित ASP दिव्या मित्तल की जमानत याचिका निरस्त करने को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई अब 11 जुलाई को होगी।NDPS कोर्ट में आज सुनवाई होनी थी लेकिन यह सुनवाई टाल दी गई। इस दौरान कोर्ट की सुनवाई में पहुंची दिव्या मित्तल ने कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष है।

यह भी पढ़ें : घायल तेंदुए हुआ स्वस्थ, रानीपुर टाईगर रिजर्व में छोड़ा… देखें VDO
गौरतलब हो कि दो करोड़ की रिश्वत मामले में दिव्या मित्तल जमानत पर हैं। दिव्या मित्तल ने मीडिया से कहा कि मै बिल्कुल निर्दोष हूं इसकी किसी भी स्तर से जांच कराई जा सकती है। उन्होंने कहा एसीबी ने जिस मामले में मुझे गिरफ्तार किया था, उसमें एक ही रिकॉर्डिंग की सीडी है। उसकी दो बार सीडी बनाई गई मेरे पास जो सीडी प्राप्त हुई है उसमें अलग शब्द है। इसके अलावा परिवादी ने जो शब्द बोले है उन शब्दों को भी मेरे शब्द बताए गए हैं। एक रुपए से लेकर 2 करोड़ तक की डिमांड मैने नही की है। दिव्या मित्तल अपने फरार सिपाही सुमित के सवाल पर कहा आपको एक चीज क्लियर कर देती हूं कि वह बर्खास्त नहीं है उसने अपनी सेवा से त्याग पत्र दिया है और दूसरी बात उसे शराब माफिया के रूप में दिखाया गया है जबकि एक भी मामला दर्ज नहीं है न ही सुमित का कोई अपराधिक रिकॉर्ड है।
आपको बता दें कि NDPS कोर्ट ने 10 अप्रैल को दिव्या मित्तल को जमानत दी थी, SOG ने एनडीपीएस के मामले में जांच सही तरह से नहीं करने से दिव्या मित्तल को गिरफ्तार किया था । NDPS कोर्ट के जज ने दिव्या मित्तल को रिहा करने का आदेश देते हुए कहा था कि एसओजी ने कोई लिखित शिकायत और सरकार से पूर्व अनुमति पेश नहीं की ऐसे में दिव्या मित्तल को जमानत पर रिहा किया जाता हैं। वहीं SOG की पूर्व ASP दिव्या मित्तल बोली मैं पूरी तरह निर्दोष हूँ, मेरे खिलाफ षडयंत्र रचा गया है। पूर्व ASP दिव्या मित्तल ने जोर देकर कहा किसी भी स्तर पर जांच करवा लो जो रिकॉर्डिंग है वह मेरी नही है।

यह भी पढ़ें : घायल तेंदुए हुआ स्वस्थ, रानीपुर टाईगर रिजर्व में छोड़ा… देखें VDO