सोसाइटी के अंदर आईपीएस के रिश्तेदार ने की जमकर गुंडागर्दी, युवक को तमंचे के बट से पीटा।

मूल रूप से ग्रेटर नोएडा मकनपुर गांव बांगर के रहने वाले राजेंद्र सिंह परिवार के साथ से एंक्लेव में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर थे। आईपीएस का रिश्तेदार तमंचे लेकर पहुंच गया और डंडे लाठी से उन पर बरसने लगा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार ग्रेटर नोएडा (नई दिल्ली)। ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा -2 क्षेत्र स्थित एसएस एनक्लेव में बुधवार को आधा दर्जन गुंडो ने एक व्यक्ति को जमकर पीटा। आरोपियों ने तमंचे के बट से व्यक्ति पर हमला किया और उसकी बुरी तरह से घायल कर दिया। पीड़ित का आरोप है कि इस बीच आरोपियों ने उसके ढाई तोले की सोने किचन और नगदी भी लूट ली।

यह भी पढ़ें – साइबर ठगों से परेशान बुजुर्ग महिला को आया अस्थमा अटैक, हड़पे 65 लाख रुपये।

समिति के सिक्योरिटी गार्ड जब मौके पर पहुंचे तो आरोपियों से जान से मारने की धमकी देते फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की शिकार पुलिस से की है। बताया जा रहा है कि एक आईपीएस को अपना रिश्तेदार बात कर जमकर गुंडागर्दी करता है।

मूल रूप से ग्रेटर नोएडा मनकपुर गांव बां­गर के रहने वाले राजेंद्र सिंह परिवार के साथ से एंक्लेव में परिवार के साथ रहते थे। बुधवार को वह अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ घर पर थे। तभी पड़ोसी नरेंद्र का बेटा बहाने से समिति के ग्राउंड फ्लोर पर ले गया। वहां पहले बाहर बुलाएं पांच गुंडे मौजूद थे‌। इनमें से दो के हाथों में तमंचे और बाकी के पास लाठी- डंडे थे। इसके बाद आरोपियों ने उसे नरेंद्र के बेटे, उसकी पत्नी और एक अन्य पड़ोसी महिला अरुणा शर्मा से पिटवाया। इसके बाद आरोपियों ने तमंचे से उसके चेहरे और हाथों पर हमला किया।

यह भी पढ़ें – व्हाट्सएप ने लांच किया गजब का फीचर, फेक न्यूज़ और फर्जी फोटो की होगी आसानी से पहचान।

जिससे वह घायल हो गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपीने मारपीट के दौरान ढाई तोले की सोने की चेन और ₹8000 भी लूट लिए। शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे सिक्योरिटी गार्ड्स ने उन्हें किसी तरह बचाया। इसके बाद आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

आईपीएस को बताता है अपना रिश्तेदार…………

पीड़ित का आरोप है कि नरेंद्र ने अपने घर पर पुलिस के कई स्टीकर लगाए हुए हैं‌। वह अपने आप को एक आईपीएस का रिश्तेदार बताता है। इसी के चलते नरेंद्र पूरी सोसाइटी में लोगों को डराता धमकाता रहता है। पीड़ित नरेंद्र के खिलाफ थाना बीटा -2 पुलिस से लिखित शिकायत की है और पीड़ित ने आरोपी पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। इस संबंध में पुलिस का कहना है कि घटना की शिकायत मिली है, और इसकी जांच की जा रही है। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों में फुटेज देखी जा रही है। जल्दी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।