सनातन धर्म पर सवाल उठाने वाले पहले अपने बाप को जाने, यह क्या बोल गए सपा विधायक

मेरी इच्छा है कि विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को 22 जनवरी को अयोध्या ले जाएं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार  अमेठी (उत्तर प्रदेश)।  राम मंदिर और सनातन धर्म पर विपक्षी दलों की बयान बाजी के बीच गौरीगंज विधानसभा के समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बड़ा बयान दिया है। पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य का बिना नाम लिए राकेश सिंह ने सनातन धर्म पर सवाल उठाने वालों को घेरा है।

यह भी पढ़ें: इंजीनियर की हार्ट अटैक से क्रिकेट की पिच पर हुई दर्दनाक मौत

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा है, कि जो सनातन पर सवाल उठाते हैं, पहले उनको अपने आप को जानना चाहिए। जैसे गुरु रूपी मां बच्चों के बाप का परिचय करवाती है। ठीक उसी तरह यह भी जानना जरूरी है। पहले लोग इसके बारे में जाने फिर सनातन पर सवाल उठाएं।

सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सोमवार को विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना को एक पत्र लिखा है। पत्र में राकेश सिंह ने लिखा है,कि सभी विधायकों को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ले चलने और पूजा का हिस्सा बनने की मांग की है। राकेश सिंह ने कहा है, कि हम सब भगवान राम में आस्था रखते हैं।

मेरी इच्छा है, कि विधानसभा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को 22 जनवरी को अयोध्या ले जाएं। राकेश सिंह ने कहा कि मैं उनसे टेलीफोन पर भी बात करूंगा और उनसे व्यक्तिगत रूप से अनुरोध भी करूंगा। सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर पार्टी विधायक राकेश प्रताप सिंह ने कहा कि मैंने पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की है।और उनसे कहा है, कि वह मौर्य के बयानों पर रोक लगायें।

राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने भी कहा है, कि सभी को निर्देश दिए गए हैं, कि कोई भी धर्म पर कुछ या कोई टिप्पणी नहीं करेगा। आपको बता दे, कि स्वामी प्रसाद मौर्य अक्सर धार्मिक मुद्दों पर विवादित बयान देते रहते हैं। बीजेपी और साधु संत मौर्य के बयान की निंदा करते रहे हैं।

आपको बता दें, कि सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अभी हाल में ही कहा था कि राम मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की जरूरत नहीं है। जब बुलावा आयेगा तो वहां जरुर जाएंगे। उधर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खी ने मंगलवार को कहा कि हमारा जीवन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के नाम से शुरू होता है। और अयोध्या जाने के लिए उन्हें किसी निमंत्रण की जरूरत नहीं है। सुक्खी का यह भी कहना था कि वह प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद अयोध्या जाएंगे।

यह भी पढ़ें : इंजीनियर की हार्ट अटैक से क्रिकेट की पिच पर हुई दर्दनाक मौत