कब्र में दफन शव का मुंड काट कर चोरी छुपे ले जा रहे हैं तस्कर, लोगों में दहशत… देखें Video
5 वर्षों से कब्र से शवों के सिर हो रहे चोरी, ग्रामीणों में दहशत, पुलिस नाकाम
रिपोर्ट: भागलपुर से अजय कुमार
भागलपुर : बिहार। भागलपुर के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर-नदियामा गांव में कब्रगाह से शवों के सिर चोरी की घटनाओं ने इलाके में सनसनी फैला दी है। स्थानीय लोगों के मुताबिक, पिछले पांच वर्षों से कब्र खोदकर शवों के सिर काटने और नरकंकाल चुराने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इन घटनाओं से ग्रामीणों में डर और गुस्सा दोनों है। ग्रामीणों का दावा है कि तस्करों का एक संगठित गिरोह इस काम में लिप्त है, जो हड्डियों और अन्य अवशेषों की तस्करी कर रहा है। हाल ही में एक महिला के शव का सिर चोरी होने की घटना ने मामले को और गंभीर बना दिया है। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायतों के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
यह भी पढ़ें : भागलपुर में गुंडा पंजी में नामित लोगों की परेड से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश, हड़कंप
भागलपुर: कब्रगाहों से गायब हो रहे शव, दहशत में ग्रामीण
भागलपुर के कहलगांव अनुमंडल के सन्हौला थाना क्षेत्र के असरफनगर-नदियामा गांव में कब्रगाह से शवों की चोरी की घटनाओं ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। वर्षों पुराने इस कब्रिस्तान में दफनाए गए शवों के सिर काटकर ले जाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।
ग्रामीणों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों से यहां कब्र खोदकर शवों के सिर काटने और नरकंकाल चुराने की घटनाएं हो रही हैं। खास बात यह है कि इन घटनाओं में जिन शवों को निशाना बनाया गया है, उनमें ज्यादातर वज्रपात से मृत बताए जा रहे हैं।
तस्करी की आशंका, प्रशासन की नाकामी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हर घटना के बाद पुलिस को शिकायत दी गई, लेकिन आज तक किसी अपराधी को पकड़ा नहीं गया। ग्रामीणों को शक है कि इन घटनाओं के पीछे हड्डी और अंग तस्करी का बड़ा रैकेट काम कर रहा है।
ताजा घटना: महिला के कब्र से सिर चोरी… देखें Video 👇
रविवार और सोमवार की रात को हुई ताजा घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी। मृतक महिला, जिसे साढ़े पांच महीने पहले मो. बदरूजम्मा ने दफनाया था, के कब्र को खोदकर उसका सिर काट लिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में मो. मुख्तार की सास, मोहिद की पत्नी, मो. मोहिद और आशिक अली की पत्नी के शवों के साथ भी यही घटना हुई।
ग्रामीणों की मांग: सुरक्षा और जांच हो
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कब्रिस्तान की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इस अमानवीय कृत्य के पीछे छिपे अपराधियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए।
1. मोहम्मद गुलाब (उप सरपंच प्रतिनिधि): “यह घटना हमारी आस्था पर हमला है। प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।”
2. मोहम्मद एजाज (पूर्व मुखिया): “यह मामला तस्करी से जुड़ा हो सकता है। पुलिस की नाकामी से हम परेशान हैं।”
3. मोहम्मद मुर्तजा (वार्ड सदस्य): “हर बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हम डरे हुए हैं।”
4. मोहम्मद कामिल (ग्रामीण): “अब कब्रिस्तान जाना भी खौफनाक लगने लगा है।”
यह भी पढ़ें : भागलपुर में गुंडा पंजी में नामित लोगों की परेड से असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश, हड़कंप