ट्रेन इंजन से डीजल चोरी करने वाले छः चोरों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
रेल इंजन से दो बार में 1000 लीटर डीजल चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया
हरदोई। बालामऊ जंक्शन के लोकोमोटिव से रेल इंजन से दो बार में 1000 लीटर डीजल चोरी की घटना को चोरों ने अंजाम दिया। राजकीय रेलवे पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरपीएफ की टीम ने मुखविर की सूचना पर डीजल चोरी करने वाले छह आरोपियों को पकड़कर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद, प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम – तनुज पुनिया
मिली जानकारी के अनुसार बालामऊ जंक्शन पर लोकोमोटिव से दो बार में पहले 650 लीटर व दूसरी बार 350 लीटर डीजल चोरी की घटना को चोरो ने अंजाम दिया, दो दिन के अंतराल में 1000 लीटर तेल चोरी से रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया।
जीआरपी और आरपीएफ की कड़ी सुरक्षा गस्त के बावजूद बालामऊ जंक्शन के लोकोमोटिव से रेल इंजन से दो बार में 1000 लीटर डीजल चोरी की घटना को चोरों ने दिया अंजाम
इतनी कड़ी सुरक्षा व जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बावजूद डीजल चोरी की घटना ने विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली को संदेहास्पद बना दिया। जबकि आरपीएफ व जीआरपी कर्मियों की हमेशा गस्त रहती है। उसके बावजूद रहस्यमय तरीके से डीजल चोरी की घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल दी।
आरपीएफ ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मुखविर व सीसीटीवी कैमरा की जांच से आरोपियों के पास पुलिस ने पहुंचकर गिरफ्तार कर लिया। जिसमें आरोपी रमेश उर्फ रामू निवासी रौजा शाहजहांपुर, कुलदीप, प्रदीप, गुरुदयाल निवासी निगोही शाहजहांपुर, अशोक जायसवाल निवासी बीसलपुर शाहजहांपुर व रामू निवासी शाहजहांपुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
पकड़े गए इन चोरो के पास से 800 लीटर डीजल व एक टाटा सफारी बरामद हुई। पूरे मामले का खुलासा प्रभारी निरीक्षक रामनरेश रेलवे सुरक्षा बल बालामऊ की टीम ने किया।
यह भी पढ़ें : मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद, प्रशासन ने नहीं किए पुख्ता इंतजाम – तनुज पुनिया