विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर बहराइच में निकलेगा मौन जुलूस
बहराइच सांसद ने पत्रकार वार्ता कर आयोजन की रूपरेखा से कराया अवगत
शक्ति सिंह, बहराइच। भारतीय जनता पार्टी के बहराइच लोक सभा क्षेत्र के सांसद अक्षयवर लाल गौड़ के आवास पर रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस अवसर पर 14 अगस्त का दिन विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए सांसद ने कहा कि 14 अगस्त को सुबह 11:00 बजे मौन जुलूस निकाला जाएगा। शहीद स्मारक में जुलूस का समापन कर देश के विभाजन की विभीषिका में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
यह भी पढ़ें : जनिए आईपीसी में क्या हुए बदलाव : छिनैती किया तो भुगतोगे धारा 302 की सजा, मर्डर करने पर लगेगी धारा 101
सांसद अक्षयवर लाल गोंड़ ने कहा कि आजादी प्राप्त होने के दौरान कई समझौते किए गए जिसमें प्रमुख रूप से नेहरू लियाकत समझौता हुआ जिन्होंने पहले से ही मन बना लिया था कि मुस्लिम समुदाय के लिए अलग देश चाहिए 14 अगस्त 1946 को भारत का जो स्वरूप था उसके अनुसार भौगोलिक दृष्टि से एक नया देश बनने पर सहमत बनी और पूर्वी तथा पश्चमी पाकिस्तान नए राष्ट्र बने भारत का विभाजन हुआ।
यह तय हुआ था कि पाकिस्तान में रहने वाले हिंदुओं को वापस आना होगा और यहां के लोगों को जाना होगा पाकिस्तान से आने वाली ट्रेनों में हिंदुओं के उनके हाथ पैर तलवारों से काटा गया बृद्ध औरतों के स्तन काट दिए गए महिलाओं के साथ बलात्कार किया गया और यह एक साजिश थी कि पाकिस्तान से हिंदू भाग खड़ा हो लोग भागे भी, किंतु भारत में कहा गया कि जो राष्ट्रवादी मुसलमान है वह चाहे तो यहां रह सकते हैं, किंतु पाकिस्तान में ऐसा नहीं हुआ जिन्ना और नेहरू के प्रधानमंत्री बनने की जिद ही भारत के विभाजन का कारण बना।
विभाजन के दौरान आई हुई कठिनाइयों का सामना जिन परिवारों ने किया हम सब लोग उनके प्रति संवेदनशील हैं लोगों को अपना घर व्यवसाय परिवार व अपनी माटी छोड़कर आने पर विवश होना पड़ा भारतीय जनता पार्टी द्वारा उसे विभाजन के स्मृति को लेकर हम 14 अगस्त को विभाजन की विभीषका को स्मृति दिवस के रूप में मनाते हैं।
14 अगस्त को 11:00 एक मौन जलूस जो घंटाघर से चलकर शहीद पार्क पर आकर इसका समापन होगा दोपहर 1:30 बजे एक संगोष्ठी का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया है जिसमें हम 22 परिवारों के साथ उन स्मृतियों से जुड़ेंगे। सांसद ने कहा कि देश की जो नई पौध है उस पीढ़ी को भी इस विभाजन का दर्द हम समझा सकें, भारत माता के अस्तित्व को हम नई पीढ़ी तक को समझा सकें।
इस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्यामकरन टेकरीवाल जिला महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र कुमार मिश्रा बैजनाथ रस्तोगी रामरूप कोरी मण्डल अध्यक्ष चित्तौरा मनीष दुबे सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : जनिए आईपीसी में क्या हुए बदलाव : छिनैती किया तो भुगतोगे धारा 302 की सजा, मर्डर करने पर लगेगी धारा 101