श्रावस्ती-बहराइच रेल लाइन: 41 किलोमीटर लंबी पटरी से बदलेगा यातायात का नक्शा 

परियोजना का विस्तार: 38 गांवों से गुजरेगी रेल

रिपोर्ट : शक्ति सिंह : बहराइच। उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती और बहराइच जिलों में रेलवे विकास की एक नई कहानी लिखी जा रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना के तहत श्रावस्ती में 41 किलोमीटर और बलरामपुर में 48 किलोमीटर लंबी रेल पटरी बिछाई जाएगी। इसके लिए श्रावस्ती में 535.50 हेक्टेयर और बहराइच में 242.50 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। इस रेल लाइन का लाभ भिनगा और इकौना नगर को भी मिलेगा, जिससे यातायात सुविधाओं में बड़ा सुधार होगा।

यह भी पढ़ें : नगर निगम की लापरवाही से शादी में अड़चन, भागलपुर के वार्ड-47 में जलजमाव बना समस्या

जानिए किन गांवों से होकर गुजरेगी ट्रेन?

Shravasti-Bahraich railway line: 41 km long track will change traffic map रेल परियोजना के तहत श्रावस्ती और बहराइच के कई गांवों को रेलवे नेटवर्क से जोड़ा जाएगा। यह रेल लाइन औरैया टिकई, तुरहनी बलराम, मोहरनिया, चौव्वापुर पजावा, सोनवा, हुसैनपुर खुरहुरी, गिलौली, अकारा, नेवरिया, फतुहापुर, लखाही खास, खजुहा झुनझुनिया, नरायनपुर, जरकुशहा, पटना खरगौरा, गलकटवा, खैरीकला, पूरेखैरी, भिनगा खास, लक्ष्मणपुर इटवरिया, चकवा, रेहली विशुनपुर, बैरागीजोत, लखाही बेनीनगर, किशुनपुर रामनगर, पिपरहवा, बहादुरपुर, लक्ष्मणपुर गोड़पुरवा, गनेशपुर, सेमरी तरहर, एकघरवा, नारायनजोत, किडि़हौना, मनिकापुर कोडऱी, मझौवा सुमाल, इकौना, इकौना देहात, मोहम्मदपुर राजा, खरगौरा गनेश, राजगढ़ गुलहरिया और घुघुलपुर होते हुए बलरामपुर रेलवे स्टेशन से जुड़ेगी।

वहीं, बहराइच जिले में नगरौर, अशोका, तुरैला, रेवली, इटोंझा, हटवा रायब, बरागुन्नू और मुसगढ़ा जैसे आठ गांवों से होकर ट्रेन गुजरेगी।

2025 तक पूरा होगा काम

खलीलाबाद से शुरू होकर मेंहदावल, डुमरियागंज, उतरौला, श्रावस्ती, भिनगा और बहराइच तक नई रेल लाइन बिछाई जानी है, जिसकी कुल दूरी 240 किलोमीटर होगी। इस परियोजना के लिए केंद्र सरकार ने 4939.78 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। सरकार ने इसे 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

वर्तमान स्थिति: दो चरणों में हो रहा काम

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, परियोजना का कार्य दो चरणों में पूरा किया जा रहा है। पहले चरण में भूमि अधिग्रहण और आधारभूत संरचना का विकास किया जा रहा है, जबकि दूसरे चरण में ट्रैक बिछाने और संचालन की तैयारियां होंगी।

यात्रियों को क्या लाभ मिलेगा?

  • – श्रावस्ती और बहराइच जैसे पिछड़े जिलों को रेल संपर्क मिलेगा।  
  • – व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।  
  • – भिनगा और इकौना नगरों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा मिलेगी।  
  • – स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।  

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही यह परियोजना जमीन पर दिखने लगेगी और जनता को आधुनिक रेल सुविधाओं का लाभ मिलने लगेगा।

यह भी पढ़ें : नगर निगम की लापरवाही से शादी में अड़चन, भागलपुर के वार्ड-47 में जलजमाव बना समस्या