दुकानदार पर पुत्र को गायब करने का आरोप, परिवारजन ने किया हंगामा
दो दिन पहले लैपटाप बनवाने आशीष इंटप्राइजेज पर आया था युवक, तब से है लापता
लखीमपुरखीरी । शहर के शाहपुरा कोठी चौराहे पर स्थित कंप्यूटर की बड़ी दुकान आशीष इंटरप्राइजेज पर मंगलवार को जमकर बवाल हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ागांव मुरादनगर का निवासी हिमांशु वर्मा नामक युवक बीते रविवार को अपना लैपटाप बनवाने इस दुकान पर आया था। उसके बाद से वह लापता हो गया।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
मंगलवार को हिमांशु के पिता और अन्य परिवारजन आशीष इंटरप्राइजेज पर पहुंचे और दुकान मालिक पर हिमांशु को गायब करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद वह लोग सदर कोतवाली पहुंचे और आशीष इंटरप्राइजेज के मालिक पर हिमांशु को गायब करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी।
पिता रामलाेटन ने बताया कि पुत्र हिमांशु बीते तीन सितंबर रविवार को दोपहर करीब एक बजे लैपटाप बनवाने आशीष इंटरप्राइजेज पर आया था। अपराह्न करीब तीन बजे दुकान मालिक का रामलोटन के पास फोन आया कि उनके बेटे ने चोरी की है। इस पर रामलोटन कुछ समय बाद दुकान पर पहुंच गए, पर वहां उन्हें हिमांशु नहीं मिला। जब उन्होंने दुकान मालिक से पूछा तो उसने कहा कि हिमांशु भाग गया है।
रामलोटन ने बताया कि उसके बाद से अब तक हिमांशु का कहीं पता नहीं चला है। मंगलवार को रामलोटन व अन्य परिवारजन आशीष इंटरप्राइजेज पहुंचे और हिमांशु के बारे में पूछते हुए जमकर हंगामा किया। परिजनों का कहना है कि हमने पुत्र हिमांशु को सभी जगह खोज लिया लेकिन उसका पता नहीं चल रहा है। पिता का कहना है कि दुकानदार ने बेटे पर फर्जी आरोप लगाकर उसे गायब कर दिया है। उन्होंने अनहोनी की भी आशंका जताई।
मामले में सदर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम राजेश यादव ने बताया कि तहरीर मिली, जिस पर फिलहाल गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है। परिवारजन ने दुकानदार पर हिमांशु को गायब कर देने का आरोप लगाया है। इसकी सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें : बलरामपुर में दो पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज