सहकारी समिति के गोदाम से डीएपी खाद की चोरी के मामले में तीन अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

अभियुक्तों के कब्जे से 11 डीएपी बोरी, 29 डीएपी की खाली बोरी,04 मोबाइल, 80680/- रुपए व चोरी की घटना में प्रयुक्त बोलोरो पिकअप बरामद की गई।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार   इटावा (उत्तर प्रदेश)।  थाना बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम कॉमेत स्थित सघन सहकारी समिति के गोदाम से दिनांक 27.11. 2023 को खाद की चोरी हो जाने के मामले में समिति के सचिव श्री नरेंद्र सिंह पुत्र रामसनेही सिंह द्वारा पुलिस थाने पर सूचना दी गई थी। कि दिनांक 26/27. 11. 2023 की रात्रि को अज्ञात चोरों द्वारा सहकारी समिति माल गोदाम के शटर का ताला तोड़कर 102 बोरी खाद्य चोरी कर ली गई है। जिसकी थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है। तथा पुलिस द्वारा जांच शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी से छिन गया डालीबाग का भूखंड, गरीबों के लिए एलडीए बनाएगा सस्ते मकान, जल्द शुरू होगा निर्माण

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में की जा रही जांच में दिनांक 20. 12. 2023 की रात्रि को थाना बढ़पुरा पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग मिले। थाना पुलिस भ्रमणशील थी कि तभी अपराधिक अभि सूचना प्राप्त हुई कि सहकारी समिति माल गोदाम कमेंत से डीएपी खाद की बोरिया चोरी करने वाले खाद को म0प्र0 में बेचे जा रहा हैं।

सूचना पर तत्काल थाना बढ़पुरा पुलिस टीम द्वारा चंबल पुल के पास संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग की जाने लगी। इसी दौरान बुलेरो पिकअप आती दिखाई दी। जिसे पुलिस टीम द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो उसके द्वारा पीछे मुड़कर भगाने का प्रयास किया गया।

पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा कर बोलोरो पिकअप में बैठे दो व्यक्तियों को चंबल पुल के पास से समय 8:45 पर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों से पिकअप में लदी खाद की बोरियों के संबंध में पूछताछ की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि, यह खाद हमने व हमारे अन्य साथी मोनू और राघवेंद्र द्वारा मिलकर सहकारी समिति माल गोदाम कमेंत से दिनांक 26 नवम्बर 2023 की रात्रि को चोरी की गई थी।

जिनमें से 66 बोरी हम लोगों से मिलकर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम सकराया थाना फूंफ जनपद भिंड म0प्र0 को बेच दी थी। जिससे प्राप्त पैसों को आपस में मिलकर बांट लिया था तथा शेष बोरियों को आज बेचने जा रहे थे। अभियुक्त  की निशानदेही के आधार पर दुकानदार आलोक पुत्र अमृतलाल को पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है।

इसी के साथ चोरी की घटना में प्रयुक्त पिकअप बोलेरो को जाप्त कर धारा 207 एमबी एक्ट मे सीज किया गया है। पुलिस के अनुसार अभियुक्त मोनू और राघवेंद्र अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। जिसको शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गिरफ्तार अभियुक्तों में अंकुर पुत्र आनंद कुमार गुप्ता निवासी ग्राम कमेंत थाना बढ़पुरा जनपद इटावा, विकास पुत्र दयाराम निवासी ग्राम उदी थाना बढ़पुरा जनपद इटावा एवं आलोक पुत्र अमृतलाल निवासी ग्राम सकराया थाना फूंफ जनपद भिंड म0प्र0 शामिल है।

उक्त से बरामद चोरी की गयी 11 डीएपी खाद की बोरी, 29 खाली डीएपी खाद की बोरी, 80680/- रुपए नगद तीन मोबाइल एंड्राइड, एक मोबाइल कीपैड, एक पिकअप बोलेरो को जप्त किया गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं चोरी के 25 दिन बाद मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक बेचन कुमार सिंह थाना अध्यक्ष बढ़पुरा, उप निरीक्षक अवधेश कुमार  उप निरीक्षक अरुण कुमार, उप निरीक्षक अरुण तिवारी, कांस्टेबल ओमवीर सिंह, हेड कांस्टेबल चालक रामचंद्र सैनी, कांस्टेबल आलोक वर्मा, कांस्टेबल इमरान मलिक आदि शामिल रहे।

यह भी पढ़ें : माफिया मुख्तार अंसारी से छिन गया डालीबाग का भूखंड, गरीबों के लिए एलडीए बनाएगा सस्ते मकान, जल्द शुरू होगा निर्माण