शिवरात्रि की तैयारियों को लेकर एसडीम-एसपी ने किया निरीक्षण, मुज़फ्फरनगर।

शरद माह की शिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्त कांवड़ियों का आवागमन शहर से होने लगा है। 25 फरवरी की रात्रि में जलाभिषेक और पूजन प्रारंभ हो जाएगा। 26 फरवरी को शिव भक्तों का पूरा सैलाब उम्र नज़र आएगा। इस दौरान मुज़फ्फरनगर से भी हज़ारों शिव भक्तों का रेला गुजरता है। इसी की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत अन्य अधिकारियों के साथ कावड़ मार्ग निरीक्षण करने के लिए निकले हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर (उत्तर प्रदेश )।

शिवरात्रि पर्व के अवसर पर जनपद से गुजरने वाले शिव भक्त कावड़ियों के आवागमन को सुलभ करने और जनपद में शिव मंदिरों में जलाभिषेक की व्यवस्थाओं को रखने के लिए शुक्रवार को एडीएम प्रशासन और एसपी सिटी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को लेकर कावड़ मार्ग निरीक्षण के लिए निकले हैं। 

इसके साथ ही शिव चौक पर पहुंचकर भी वहां जलाभिषेक की व्यवस्था का जायज़ा लिया। इसके लिए शनिवार को प्रशासन ने बैठक भी बुलाई है।

यह भी पढ़ें – मेरठ में PAC जवान आयुष पर हमला, बर्थडे पार्टी में हुई हिंसक मार-पीट, फायरिंग और सिर फोड़ने की घटना।

शरद माह की महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव भक्त कांवड़ियों का आवागमन शहर से होने लगा है। 25 फरवरी की रात्रि से जलाभिषेक और पूजन प्रारंभ हो जाएंगा। 26 फरवरी को शिव भक्तों का पूरा सैलाब उमड़ा नज़र आएगा। इस दौरान मुज़फ्फरनगर से भी हजारों भक्तों का रेला गुजरता है।

इसी की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह और एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत अन्य अधिकारियों के साथ कावड़ मार्ग पर निरीक्षण करने के लिए निकले हैं। उन्होंने शिव चौक पहुंचकर वहां पर जलाभिषेक व्यवस्था का भी जायज़ा लिया है।

इस दौरान, वह बझेडी फाटक तक भी पहुंचे हैं। एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर ने बताया है कि शिवरात्रि के अवसर पर हरिद्वार से काफ़ी संख्या में शिव भक्त कर उठाकर गंगाजल लेकर चलते हैं और हरिद्वार के बाद इस यात्रा में पहला पड़ाव मुज़फ्फरनगर जनपद ही पड़ता है। यहां से ही कांवरिया अलग-अलग दिशाओं में निकलते हैं। हरिद्वार से चलने वाले सभी कांवड़ियां यहां पहुंचते हैं।

मुज़फ्फरनगर में आज कावड़ मार्ग की व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए निरीक्षण किया गया है। कावड़ मार्ग पर जहां सड़क खराब है। उसको दुरुस्त करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं, तो वही मार्ग पर अस्थाई अतिक्रमण को भी हटवाने के लिए कहा गया है।

इसके लिए मजिस्ट्रेट ड्यूटी लगा दी गई है। शनिवार को इस संबंध में बैठक भी बुलाई गई है। जनपद भर में शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए विशेष सुरक्षा और व्यवस्था करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें – ₹25000 का इनामी वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार ।