शिरडी साईं बाबा संस्थान को मिलीं विदेशी मुद्रा दान स्वीकार करने की अनुमति, भक्तों में खुशी की लहर।
विदेशी मुद्रा स्वीकार करने की सुविधा बंद होने के बावजूद, भक्त जन धन वीडियो में बैंक नोट चेक और अन्य रूप में विदेशी मुद्रा डालते रहें। इस प्रकार 2021 से लेकर अब तक संस्थान को लगभग 20 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है। स्थिति यह हो गई थी कि संस्थान ने 20 नवंबर 2023 से विदेशी मुद्रा स्वीकार करना भी बंद कर दिया था और दान कक्ष एवं मंदिर परिसर के आस-पास इनकी सूचना भी लगा दी गई थी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार अहिल्यानगर, (शिरडी )।
शिरडी साईं बाबा संस्थान के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संस्थान को एक बार फिर विदेशी मुद्रा में दान स्वीकार करने की अनुमति दे दी है। सालों से यह सुविधा बंद थी। इसलिए भक्तों में खुशी की लहर दौड़ गई है। अब संस्थान में केवल विदेशी मुद्रा में दान स्वीकार कर पाएगा। बल्कि संस्थान के पास पहले से जमा विदेशी मुद्रा का भी उपयोग करने की अनुमति मिल गई है।
कॉविड महामारी के दौरान, 2021 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने तकनीकी कारणों का हवाला देते हुए साईं संस्थान समेत देश के कई प्रमुख मंदिरों के विदेशी मुद्रा लाइसेंस को फ्रीज कर दिया था इसी वजह से साइन संस्थान में विदेशी मुद्रा स्वीकार करने की सुविधा 31 दिसंबर 2021 से बंद हो गई थी।
हालांकि, विदेशी मुद्रा स्वीकार करने की सुविधा बंद होने के बावजूद, भक्त जन दान पेटियों में बैंक नोट, चेक और अन्य रूप में विदेशी मुद्रा डालते रहें।
यह भी पढ़ें – दिल्ली विधानसभा में सिर्फ सरकार, विपक्ष नहीं, यह कैसा लोकतंत्र? आतिशी ने राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी।
इस प्रकार 2021 से लेकर अब तक संस्थान को लगभग 20 करोड़ रुपए की विदेशी मुद्रा प्राप्त हुई है। स्थिति यह हो गई थी कि संस्थान ने 20 नवंबर 2023 से विदेशी मुद्रा का उपयोग नहीं कर पा रहा था। विदेशी मुद्रा स्वीकार करने में बंद कर दिया गया था। दान कक्ष और मंदिर परिसर के आस-पास इसकी सूचना भी लगा दी गई थी।
साईं संस्थान के सीईओ गोरक्ष गाडिलकर के निरंतर प्रयासों के बाद , केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अंततः 2021 से 2026 तक विदेशी मुद्रा लाइसेंस का नवीनीकरण कर दिया है। संस्थान की मुख्य लेखा अधिकारी मंडला वराडे और लेखा अधिकारी अविनाश कुलकर्णी में इस फैसला करते हुए बताया है कि अब संस्थान पहले से जमा विदेशी मुद्रा का उपयोग करने के लिए स्वतंत्र है।
श्रद्धालुओं को होंगी आसानी………….
शिरडी में हमेशा देश विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होती है। विदेशी मुद्रा में दान स्वीकार करने की सुविधा फिर से शुरू होने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होंगी। केंद्रीय गृहमंत्रालय से अनुमति मिलते ही विदेशी मुद्रा स्वीकार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। संस्थान के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोरक्ष गाडिलकर ने बताया कि दान पेटी के साथ-साथ दान काउंटर या ऑनलाइन भी दान किया जा सकता है।
साईं बाबा संस्थान द्वारा विदेशी मुद्रा स्वीकार करना शुरू करने के तुरंत बाद, ब्रिटेन से आएं एक भक्त ने दान कार्यालय में 300 डॉलर का दान दिया। इससे पता चलता है कि भक्त इस सुविधा के पुनः शुरू होने से कितने खुश है।
यह भी पढ़ें – राजकीय आईटीआई में अप्रेंटिस मेला आयोजित, युवाओं को मिला रोजगार का सुनहरा मौका