शाहपुर थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी और हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह, कार्यप्रणाली के सामने अपराधी और नशे के सौदागर बेबस, आरोपियों को किया गया गिरफ़्तार।

नशे के सौदागर पर भी प्रहार करके उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया और आज भी शाहपुर थाना तक दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने रजवाहे की पुलिया ग्राम बरवाला से 03 नफर अभियुक्त गण गिरफ़्तारी किए हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार मुज़फ्फरनगर।

डीआईजी अभिषेक सिंह के कुशल मार्ग निर्देशन में शाहपुर थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह एक से बढ़कर एक काम को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं आज-कल अपराधी अपराध करने के नए-नए तरीके ईजाद करने की रणनीति बनाते हैं। लेकिन शाहपुर थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी और हरसौली चौकी इंचार्ज गजेंद्र सिंह की तेजतर्रार कार्य प्रणाली के सामने यह अपराधी बेबस हो जाते हैं‌।

गजेंद्र सिंह और उनकी टीम अपनी लगन मेहनत एवं तत्परता के दम पर शीर्ष अधिकारियों को विश्वास में लेकर सदैव बेहतर काम करने का प्रयास भी करते हैं, उसमें सफल भी होते हैं, और यही नहीं नशे के सौदागरों पर भी प्रहार करके उनको उनके अंजाम तक पहुंचाया है।

आज भी शाहपुर थाना अध्यक्ष दीपक चौधरी के नेतृत्व में हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह और उनकी टीम ने रजवाहे की पुलिया ग्राम बरवाला से 03 नफर अभियुक्तगण….. सावेज पुत्र बाबूदीन निवासी माता वाली कॉलोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा बागपत, कोतवाली ज़िला बागपत।

तासीम पुत्र निजामुद्दीन निवासी माता वाली कॉलोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा थाना बागपत कोतवाली ज़िला बागपत। (दोनों पैरों से विकलांग)….

नवाब पुत्र गफ्फार निवासी माता वाली कॉलोनी सब्जी मंडी के पास कस्बा थाना बागपत कोतवाली ज़िला बागपत।

इन आरोपियों के क़ब्ज़े से 10 किलो 424 ग्राम नाजायज़ गांजे के साथ गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया गया हैं।

यह भी पढ़ें –जांच न्यायिक कमेटी ने जामा मस्ज़िद सहित प्रभावित इलाकों का किया दौरा, 51 गवाहों के दर्ज़ किए बयान।