शादी से एक दिन पहले 22 साल के दूल्हे की मौत, भात की रस्म के दौरान बैठे-बैठे गिरा।
कार्यक्रम के दौरान दूल्हा तख्त पर बैठा हुआ था, तख्त पर से अचानक गिर पड़ा, पहले तो किसी को समझ में नहीं आया, इसके बाद परिजन उसे बागला जिला अस्पताल लेकर गए। उसके बाद उसे अलीगढ़ के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV 9 भारत समाचार हाथरस (उत्तर प्रदेश)। यूपी के हाथरस के कोतवाली वाले क्षेत्र के गांव भोजपुरी खेतसी में शादी के एक दिन पहले दूल्हे की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भात की रस्म के दौरान दूल्हा तख्त पर बैठा हुआ था, तभी अचानक नीचे गिर पड़ा, परिजन दूल्हे को लेकर बागला जिला अस्पताल पहुंचे , इसके बाद उसे अलीगढ़ के निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों से मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें – जयमाला के दौरान दूल्हे के जीजा ने चलाई गोली, बहन की शादी में बाल -बाल बचे बालाघाट के लांजी टीआई।
हाथरस के गांव भोजपुरी खेतसी के रहने वाले शिवम (22 वर्ष) की 18 नवंबर को शादी होनी थी। शिवम के रिश्तेेदारो ने बताया है कि शादी आगरा में तय हुई थी। बारात की सभी तैयारीयां पूरी हो चुकी थी। रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके थे। 17 नवंबर को भात का कार्यक्रम था। घर में हंसी खुशी का माहौल था, कार्यक्रम के दौरान दूल्हा तख्त पर बैठा हुआ था, तभी अचानक से नीचे गिर पड़ा, पहले तो किसी को समझ में नहीं आया कि क्या हुआ है?
यह भी पढ़ें – सलाखों के पीछे भी बनेंगे नशा मुक्ति केंद्र, नशे की गिरफ्त से मुक्त हो बंदी।
इसके बाद उसे बागला जिला अस्पताल लेकर गए, उसके बाद उसे अलीगढ़ के निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिवम की मौत की जानकारी मिलने पर परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल दूल्हे को हार्ट अटैक की बात बताई जा रही है।
शिवम के मामा धर्मवीर सिंह ने बताया है कि रात को उसे साइलेंट हार्ट अटैक आया था, उसे उठाकर अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टर ने जवाब दे दिया, उन्होंने बताया कि आज शिवम की शादी थी। दूल्हे की बारात आगरा जानी थी, मामा गंगा सिंह ने बताया है कि 17 नवंबर को भात का कार्यक्रम था, कई रिश्तेदार भी घर पहुंच चुके थे, उसे साइलेंट अटैक आया था, इसके बाद उसे अस्पताल ले गए थे, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।