SBI खाताधारक हैं तो आपके लिए बल्ले- बल्ले ,जान लीजिए क्यों और कैसे?

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाता धारकों के लिए दो महत्वपूर्ण नए नियम लागू होने जा रहे हैं।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार (नई दिल्ली)। एसबीआई (SBI) यानी स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया देश का सबसे सार्वजनिक बैंक है। इसके खाताधारकों की संख्या लगभग 50 करोड़ है। अगर आप भी एसबीआई बैंक के खाता धारक है तो आपके लिए बल्ले- बल्ले है।

1 नवंबर 2024 से स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के खाताधारकों के लिए दो महत्वपूर्ण नियम लागू होने जा रहे हैं। यह दोनों नियम खाता धारकों को लाभ पहुंचाएंगे।

यह भी पढ़ें – नेताओं से जजों की मुलाकात के फैसलों पर नहीं पड़ता कोई असर,(CJI) चंद्रचूड़ ने किया साफ।

बचत खातों पर ब्याज दर से इजाफा –

एसबीआई ने अपने बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज दरो में वृद्धि करने का निर्णय लिया है। अब ग्राहकोंको अपने बचत खातों पर 4.00% ब्याज दर प्राप्त होगी। यह पहले 3.50% थी। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2024 से प्रभावी होगी, अब ग्राहकों को अपने बचत खाता में जमा रांची पर अधिक ब्याज मिलेगा, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।

डिजिटल लेन-देन पर कम फीस –

एसबीआई नेट डिजिटल लेन-देन पर लगने वाले शुल्क में कमी की है। 1 नवंबर 2024 में बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए डिजिटल लेन-देन को और सस्ता बनाने के लिए शुल्क को कम कर दिया हैं।

यह भी पढ़ें – अधिशासी अधिकारी की उदासीनता तथा विकास कार्यों में रुचि नहीं होने के कारण पथ प्रकाश व्यवस्था लड़खड़ायी

यूपी आई और NEFT जैसे डीजल भुगतान माध्यमों के माध्यम से किए  गए लेन-देन पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इससे ग्राहकों को न केवल पैसे बचाने मदद मिलेगी। बल्कि यह डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा भी देगा‌। इन परिवर्तनों का मुख्य ग्राहकों को अधिकतम लाभ प्रदान करना और उन्हें बेहतर बैंकिंग अनुभव उपलब्ध कराना है।