सरकारी हेड मास्टर पर नाबालिक छात्रा से रेप का आरोप, परीक्षा में ज्यादा नंबर देने के बहाने से फंसाता था।

हेड मास्टर स्टूडेंट को पूरे नंबर देने खेल और अकाउंट सर्टिफिकेट देने का झांसा देकर अनैतिक काम कर रहा था। उनसे जबरन फोन पर बात करता और फिर स्कूल में ही रोक कर उनके साथ गलत हरकतें करता था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार बाड़मेर (राजस्थान)। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों की शिकायत पर जांच की जा रही है। बाड़मेर में सरकारी स्कूल के कार्यवाहक हेड मास्टर पर छात्राओं ने छेड़छाड़ और अवैध संबंध के लिए आरोप लगाया है। हेडमास्टर की हरकतों से परेशान स्टूडेंट्स ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। आरोपी छात्राओं से भी फोन पर भी अश्लील बातें करता था। इसका एक ऑडियो भी पुलिस को मिला है। कलेक्टर के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार रात आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें – बूंदी खाना खाते समय, यह बात पसंद नहीं आई, तो सरकारी टीचर को काट डाला, 2 साल पहले ही लगी थी Job…।

आरोप है कि हेड मास्टर स्टूडेंट को पूरे नंबर देने, खेल और अकाउंट सर्टिफिकेट देने का झांसा देकर अनैतिक काम कर रहा था। उनसे जबरन फोन पर बात करता और फिर स्कूल में ही रोक कर उनके साथ गलत हरकतें करता था। एक छात्र से बातचीत का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें आरोपी छात्र पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। सोमवार शाम को ग्रामीणों ने बाड़मेर में कलेक्टर को इस संबंध में ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की थी।

स्कूल बंद करने और प्रदर्शन की चेतावनी……….

हेड मास्टर ने दीपावली की छुट्टियों मैं भी एक छात्रा को वीडियो कॉल करके उसके साथ अवैध संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का प्रयास किया था। डर के कारण छात्राएं स्कूल नहीं जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तंग आकर करीब 8-10 बालिकाएं स्कूल आना पहले ही छोड़ चुकी है। ग्रामीणों ने 8 नवंबर को स्कूल पर ताला जड़ने के साथ ही धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है।

ग्रामीणों के अनुसार आरोपी शिक्षक ने बीते करीब 3 साल में 10 – 15 लड़कियों को फंसाया और उनके साथ गलत हरकतें की। पहले भी हर मास्टर के खिलाफ ऐसी भी शिकायत ग्रामीणों को मिली थी।

यह भी पढ़ें – थाना जनकपुरी प्रभारी सतेंद्र नागर के कुशल निर्देशन वाली पुलिस टीम ने पकड़े झपटमार, गिरोह के तीन सदस्य।

इस पर ग्रामीणों ने पंचायत बुलाकर उससे पूछताछ की थी। पंचायत में आरोपी ने गलती मानते हुए माफी भी मांगी थी। नागाड़ा थाना अधिकारी जमील खान बताया कि आरोपी शिक्षक को सोमवर को रात में गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों की ओर से अब तक कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है‌। वरिष्ठ मनोज चिकित्सक डॉक्टर अनीता गौतम का कहना है कि छोटी बच्चियों के साथ दरिंदगी करने वालों मानसिकता विकृत होती है। ज्यादातर केस में देखा गया है कि आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने से पहले शराब पी रखी होती है। या पॉर्न देख रहे होते हैं‌। ऐसे में इन्हें सबसे कमजोर विक्टिम बच्चे नज़र आते हैं‌। क्योंकि बच्चे विरोध नहीं कर पाते, और उनकी पहचान भी नहीं हो पाती है।

अधिकांश मामले में जान पहचान के ही व्यक्ति होते हैं। ऐसे में कई बार अपराधी खुद की पहचान छुपाने के लिए बच्चों की हत्या कर देते हैं। अभिभावकों की जिम्मेदारी बनती है कि वह बच्चों को अकेले नहीं भेजें। बच्चा अगर किसी ड्राइवर या परिचित के पास जाने से मना करे तो उससे प्यार से इसका कारण जानने की कोशिश करें।