सारण में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, संचालक गिरफ्तार, मामा सीख रहा था हथियार बनाना।
एक अपराधी को मौके पर गिरफ्तार किया गया है। यह हथियार बनाकर अलग-अलग स्थान तक पहुंचाने का काम करता था। यह गैरेज कबाड़ी से सामान खरीद कर देशी हथियार बनाता था। पकड़े गए आरोपी की पहचान सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथ छपरा गांव निवासी राम श्रृंगार शर्मा का पुत्र सुजीत शर्मा के रूप में हुई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार छपरा ,सारण जिला (बिहार )। सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने देसी हथियार बनाने वाली एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। जिसकी जानकारी सारण पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कुमार आशीष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि जिले में देशी हथियार बनाकर सप्लाई किया जा रहा था। जो समय पर पहुंच कर पुलिस ने हथियार बनाने वाला सामान अपने गिरफ्त में कर लिया और साथ में एक अपराधी को भी मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें – जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक संपन्न।
यह अपराधी हथियार बनाकर अलग-अलग स्थानों पर अपराधियों तक पहुंचाने का काम करता था। यह गैरेज कबाड़ी से सामान खरीद कर देशी हथियार बनाता था। पकड़े गए आरोपों की पहचान सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के नाथ छपरा गांव निवासी राम श्रृंगार शर्मा का पुत्र सुजीत शर्मा के रूप में हुई है, गिरफ्तार आरोपी इससे पहले 2009 में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है। पकड़े गए आरोपी मिनी गन फैक्ट्री से एक पूर्ण निर्मित और 10 अर्ध निर्मित पिस्टल सहित हथियार बनाने वाला अन्य सामान भी जप्त किया गया है।
यह भी पढ़ें – काशी स्टेशन के फुटपाथ से चार बच्चों का अपहरण, मचा हड़कंप।
इस गन फैक्ट्री की छापेमारी में दरियापुर थाना पुलिस पदाधिकारी सहित एसटीएफ, डी आई टी ने संयुक्त रूप छापेमारी की पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया है कि दरियापुर थाना को सूचना प्राप्त हुई कि नाथ छपरा गांव में एक मिनी फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ के बाद इससे कनेक्शन का भी पता लग रही है। आरोपी सुजीत शर्मा अपराधियों के डिमांड पर हथियार का निर्माण कर सप्लाई करता था। सुजीत शर्मा काफी दिनों से अवैध हथियार बनाने का काम करता था, पुलिस नक्सली को हथियार सप्लाई करने को लेकर जांच कर रही है।