संवेदनशील भाजपा सरकार के शासनकाल में पुलिस की गुंडागर्दी, सीधी, रीवा, शिवपुरी की घटनाओं ने जनता को कर दिया चिंतित।
पिछले 5 दिनों में अकेले सीधी ज़िले में दो थाना प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी का पुलिसिया रोब जनता के सामने आ गया है। जहां पहले लाइन अटैच चुरहट थाना प्रभारी ने सीधी पुलिस की सरेआम किरकिरी करवा दी है। तो वहीं 3 महीने पहले और साल भर पुराने वायरल वीडियो ने पुलिस की गुंडागर्दी का बखान कर रही है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सतना (मध्य प्रदेश )।
आम जनता की सुरक्षा मध्य प्रदेश में जिस पुलिस के कंधों पर सौंपी गई है। जब वहीं खुलेआम गुंडागर्दी करने पर उतारू हो जाएं, तो फिर जनता न्याय मांगने किसकी शरण में जाएंगी।
विंध्य क्षेत्र से भाजपा सरकार में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला की असर कारक मौजूदगी के बाद भी रीवा, सीधी में पुलिस पूरी तरह बेलगाम होकर वर्दी की गर्मी दिखा रही है।
पिछले 5 दिनों में अकेले सीधी ज़िले में दो थाना प्रभारी के साथ चौकी प्रभारी का पुलिसिया रौब जनता के सामने आ गया है। जहां पहले लाइन अटैच चुरहट थाना प्रभारी ने सीधी पुलिस की सरेआम किरकिरी करवा दी है।
यह भी पढ़ें – मध्य प्रदेश लोकायुक्त में सलाह देने भेजे गए, जज करने लगे जांच, हाई कोर्ट नाराज़।
वहीं 3 महीने पहले और साल भर पुराने वायरल वीडियो ने पुलिस की गुंडागर्दी का बखान कर रही है। पहले मझौली थाना क्षेत्रांतर्गत मड़वास पुलिस चौकी प्रभारी केदार परोहा का गाली-गलौज और मारपीट करने वाला वीडियो सामने आया था।
वहीं बीतीं रात से मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेल का कारनामा भी सुर्खियां बटोर रहा है। तीसरा वीडियो साल भर पुराना बताया जा रहा है। मझौली थाना प्रभारी दीपक बघेला बताते हैं कि न्यायालय से जारी वारंट पर गिरफ़्तारी का पूरा मामला हैं।
संबंधित व्यक्तियों और वीडियो बनाने वाले आरोपियों के ख़िलाफ़ मझौली थाना में क़रीब 20 अपराध पंजीबद्ध है। यह सब कुछ ठीक है लेकिन जिस तरीके से टीआई व्यवहार करते हुए नज़र आ रहे हैं, उससे पुलिसिंग पर सवाल जरूर खड़े होने लगे हैं। रीवा और शिवपुरी की पुलिस भी वर्दी में गुंडागर्दी कर रही है।
संवेदनशील भाजपा सरकार के संवेदनशील मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेलगाम होती पुलिसिंग पर आखिर कब गौर करते हुए कड़ा संदेश देने का जनहितैषी काम करेंगे।
यह भी पढ़ें – नो हेलमेट, नो फ्यूल अभियान: सड़क सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान शुरू