संभल वाले भी करेंगे अयोध्या और काशी की तरह क्रूज-बोट से गंगा की सैर, स्वादिष्ट भोजन भी मिलेंगा।

अयोध्या क्रूज लाइन से संभल के जिला अधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया को इस योजना के लिए अनुमति मांगी है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही संभल के लोग और आस-पास की जगहों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गंगा की लहरों पर क्रूज यात्रा आनंद उठा सकेंगे। पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से नरौरा से सिसौना डांडा तक 20 किलोमीटर के दायरे में गंगा में क्रूज़ और हाउस बोट चलाई जाएगी।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार संभल (उत्तर प्रदेश )।

उत्तर प्रदेश के संबंध में जल्द ही लोग गोवा, पांडिचेरी, अयोध्या और काशी के पर्यटकों की तरह गंगा की लहरों का आनंद क्रूज और हाउस बोर्ड से ले सकेंगे। अयोध्या क्रूज लाइन ने संभल में गंगा किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाई है। अयोध्या क्रूज लाइन ने संबंध के जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया से इस योजना के लिए अनुमति मांगी है। अगर सब कुछ योजना के अनुसार हुआ तो जल्द ही संभल के लोग और आस-पास के जिलों के साथ ही देश-विदेश से आने वाले पर्यटक गंगा के लहरों पर क्रूज यात्रा का आनंद उठा सकेंगे।

पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के उद्देश्य से नरौरा से सिसौना डांडा तक 20 किलोमीटर के दायरे में गंगा में क्रूज और हाउस बोट चलाई जाएंगी। यह केवल पर्यटकों को आकर्षित करेंगी। बल्कि स्थानीय लोगों के लिए रोज़गार के नए अवसर प्रदान करेंगी। इस क्रूज सेवा में दो कैटामाइन क्रूज चलाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें – जाम और भीड़ से बचने के लिए नाव से गंगा के रास्ते कुंभ हो आएं, बिहार के 08 युवक, अब संकट में है नाविक।

इसमें एक साथ 120 से 150 यात्री सवार हो सकेंगे। यह दो मंजिला क्रूज वोल्वो पेंटा इंजन से लैस होंगी। इसे पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है। इसके अलावा दो हाउस बोट भी चलाई जाएंगी। जिन में 12 लोग सवार हो सकेंगे। इन पर्यटकों में स्वादिष्ट भोजन के साथ-साथ गंगा की सुंदरता का अद्भुत नज़ारा भी देखने को मिलेगा।

यह संभाल के सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर को विश्व स्तर पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। संभल के पर्यटन मानचित्र पर यह योजना एक बड़ा बदलाव ला सकती है। अभी तक गोवा, पांडिचेरी में ही क्रूज बोट सेवाएं लोकप्रिय थी। लेकिन अयोध्या और मथुरा में इसकी सफलता के बाद अब संभल में भी इसे लागू करने की तैयारी है। इससे जिले में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय व्यवसायों को भी बढ़ावा मिलेगा।

अयोध्या क्रूज लाइन के सीईओ राहुल शर्मा और निदेशक एवं विधि सलाहकार भगवान सिंह ने बताया कि दुबई, गोवा के अलावा, पांडिचेरी , अयोध्या वृंदावन में क्रूज सेवा संचालित हो रही है। संभल में भी पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। ऐसे में यहां पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस सेवा को शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। शासन से भूमि की भी मांग की गई है। इसके लिए सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। नरौरा और सिसौना पर पर्यटकों के बैठने, ठहरने आदि की भी व्यवस्था की जाएंगी। नरौरा से क्रूज को राजघाट तक चलाने की योजना है। इस दौरान पर्यटक अवंतिका देवी, हरिबाबा धाम, बेलौन मंदिर के बारे में जानकारी हासिल कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें – शिक्षक को पड़ा छात्रा से प्रेम करना भारी, ग्रामीणों ने पकड़ा और करा दी शादी… देखें Video