संभल सीओ के बाद अब योगी के मंत्री बोले – जिनको रंगों से हो दिक्कत, वह तिरपाल का हिजाब पहनकर निकलें।
अलीगढ़ में मंगलवार को अपने बन्ना देवी स्थित आवास पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली एक बड़ा त्यौहार है और इसे मनाने वाले यह नहीं देखते हैं कि रंग कितनी दूर तक जा रहा है। होली तो साल में सिर्फ एक बार आती है। रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूंजी लगाने के लिए भी तैयार है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ ) TV 9 भारत समाचार अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश )।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ठाकुर रघुराज सिंह ने होली और रमजान को लेकर विवादित बयान दिया है। इस साल होली और जुम्मे की नमाज़ एक ही दिन पड़ने को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी के बयान के बाद वैसा ही स्टेटमेंट योगी के ठाकुर रघुराज सिंह ने दिया।
उन्होंने कहा है कि होली के दिन अगर जुम्मे की नमाज़ पढ़ने के लिए घर से बाहर निकलें, तो ‘तिरपाल का हिजाब’ पहनकर निकलें, ताकि वे रंगों से बच सकें। जैसे होली के दौरान मस्जिदों को तिरपाल से ढक दिया जाता है और महिलाएं हिजाब पहन लेती है, वैसे ही मुस्लिम समुदाय के लोग भी तिरपाल का हिसाब पहनकर बाहर निकलें, या घर पर ही नमाज़ पढ़े, अलीगढ़ में मंगलवार को अपने बन्ना देवी स्थित आवास पर मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि होली एक बड़ा त्योहार है।
इसे मनाने वाले यह नहीं देखते हैं कि रंग कितनी दूर तक जा रहा हैं। होली तो साल में सिर्फ एक बार आती है।
एएमयू में बनना चाहिए राम मंदिर………….
इसके अलावा, रघुराज सिंह ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में राम मंदिर बनना चाहिए और इसके लिए वह अपनी पूंजी लगाने के लिए तैयार है।
प्रशासन तय करें कि होली मनाने में कोई दिक्कत न हो। रघुराज सिंह ने कहा है कि प्रशासन जुम्मे की नमाज़ को लेकर पूरी तरह मुस्तैद रहता है। लेकिन जब बात होली की बात आने लगती है तो कुछ लोग इस पर आपत्ति जताने लगते हैं।
उन्होंने कहा कि होली सनातन धर्म और बहुसंख्यक समाज की आस्था का विषय है। इसे मनाने में कोई बाधा नहीं आनी चाहिए।