समाजवादी छोड़ भाजपा से शामिल हुए लोगों का विधायक चौधरी किरत सिंह ने किया स्वागत।
उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे कि प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बहुत लाभ हुआ है। इसके अलावा, विधायक के किरत सिंह ने प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान, मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना के बारे में जानकारी दी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सहारनपुर (उत्तर प्रदेश )।
समाजवादी छोड़कर भाजपा में शामिल हुए लोगों का विधायक किरत सिंह चौधरी ने स्वागत किया।
गंगोह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पूजन में आयोजित कार्यक्रम में विधायक किरत सिंह ने समाजवादी पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले पदाधिकारियों और नेताओं का स्वागत किया। उन्हें हार्दिक बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
इस अवसर पर विधायक किरत सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार के विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें – बसंत स्नान के बाद फिर जमेगा संस्कृति का महाकुंभ, देशभर के नामचीन कलाकार करेंगे प्रस्तुति
उन्होंने बताया है कि केंद्र सरकार की योजनाओं जैसे –
- प्रधानमंत्री आवास योजना
- आयुष्मान भारत योजना
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना
- प्रधानमंत्री उज्जवला योजना गरीब और वंचित वर्गों के लोगों के लिए।
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बहुत लाभ हुआ है। इसके अलावा, विधायक किरत सिंह ने प्रदेश सरकार की योजनाओं जैसे कि –
- मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान
- मुख्यमंत्री किसान शिक्षा प्रोत्साहन योजना
- मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना
इन योजनाओं के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि इन योजनाओं के माध्यम से प्रदेश सरकार गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, और रोजगार के अवसर प्रदान कर रही हैं।
विधायक किरत सिंह ने कहा है कि हमारे सरकार गरीब और वंचित वर्ग के लोगों के लिए लगातार काम कर रही है और हमें उम्मीद है कि इन योजनाओं के माध्यम से हम उनकी जिंदगी में सुधार ला पाएंगे।
उन्होंने आगे कहा है कि हमें अपने क्षेत्र के विकास के लिए एक साथ मिलकर काम करना होगा और हमें उम्मीद है कि हमारे क्षेत्र के लोग हमें अपना समर्थन देते रहेंगे।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह, शीशपाल चैयरमेन, मंडल अध्यक्ष वीरसैन, तीर्थ प्रकाश, मैनपाल, मोहन सिंह प्रधान, राजवीर सिंह, अक्षय कुमार, रमेश कुमार, नेत्रपाल, ब्रिजपाल, चरण सिंह प्रधान, विजेंद्र सिंह, धर्मवीर सिंह, प्रमोद कुमार, नवीन सैनी शकरपुर, विपुल, नाथी प्रधान, अनुज प्रधान, अजय, सत्येंद्र कलसी, रणवीर सिंह, ललित, धर्मेश, दीपक शर्मा, संदीप सालियार, रामलाल, प्रीतमसिंह आदि मौजूद रहें।
यह भी पढ़ें – देवरिया पुलिस ने लूट कांड का किया खुलासा, अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार