सलमान ख़ान बने संसार सिंह, गौत्र रखा गौरी शंकर, 150 लोग बने हिंदू।

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में मुस्लिम समुदाय के 45 परिवारों ने सनातन धर्म में घर वापसी की है। घर वापसी करने वाले सदस्यों की संख्या 150 है। बुधवार 11 दिसंबर 2024 को इन सभी ने घर के एक देवगन सदस्य का हिंदू विधि विधान से अंतिम संस्कार करके गंगा स्नान किया। घर वापसी करने वालों ने स्वीकार किया कि उनके पूर्वज हिंदू थे, जो मुगलों के अत्याचार से धर्मांतरित हो गए थे।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार हापुड़ (उत्तर प्रदेश )।

मुगलों के अत्याचार से पुरखों ने कबूला था इस्लाम, 4 साल पहले मुसलमानों के विरोध के चलते नहीं हो पाई थी घर वापसी। 

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक मुस्लिम समुदाय के 45 परिवारों ने सनातन धर्म में घर वापसी की है। घर वापसी करने वाले समुदाय की संख्या 150 है।

बुधवार 11 दिसंबर 2024 को इन सभी अपने घर के एक दिवंगत सदस्य का हिंदू विधि-विधान से अंतिम संस्कार करके गंगा स्नान किया।

घर वापसी करने वालों ने स्वीकार किया है कि उनके पूर्वज हिंदू थे जो मुगलों के अत्याचार से धर्मांतरित हो गए थे।

ख़बर के मुताबिक, घर वापसी करने वाले परिवार दिल्ली में रहते हैं।

पूर्व के सलमान व वर्तमान में संसार सिंह ने बताया है कि वह मुस्लिम की धोबी जाति से आते थे।

इन सभी ने अब भारत में हिंदुओं के हित सुरक्षित बताए हैं।

यह भी पढ़ें – महाकुंभ में तय होगा- नरेंद्र मोदी के बाद कौन? सन् 2013 में मोदी पर मोहर, 2025 में योगी आदित्यनाथ को प्रोजेक्ट करने की तैयारी।