सैफ अली ख़ान अटैक मामले में एक संदिग्ध गिरफ़्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ।

अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं लेकिन कई जांच टीमों के निरंतर काम करने के बाद आखिरकार उन्हें को सफलता मिली है। सादिक को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है। संडे की ट्रेन के जनरल डिब्बे से आफ ने हिरासत में लिया है। संदिग्ध को ट्रेन से उतार लिया गया है। वहीं मुंबई पुलिस की टीम मामले की तह तक जाने की कोशिश कर रही है। विरासत में लिए गए आरोपों का नाम आकाश कैलाश कनौजिया बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। संदीप ने अपना पता मुंबई में कोलंबा के दीपा नगर का बताया है।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार नई दिल्ली ।

सैफ अली ख़ान अटैक मामले में एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है‌। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बॉलीवुड एक्टर सैफ अली ख़ान पर हमला करने के मामले में आख़िरकार पहली गिरफ़्तारी हो गई है। एक संदिग्ध को छत्तीसगढ़ से हिरासत में ले लिया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में सफ़र कर रहा था। इसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उसे ट्रेन से उतार लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है‌। संदिग्ध का मोबाइल नंबर डोंगरगढ़ जिला राजनादगांव के किसी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम पर दर्ज होने की ख़बर है। हालांकि, पुलिस और आईपीएफ की तरफ से अब तक आरपीएफ के इंस्पेक्टर संजीव सिन्हा के मामले की जानकारी दी है‌

यह भी पढ़ें – ग्वालियर में तहसीलदार पर दुष्कर्म की FIR, महिला बोली- शादी का झांसा देकर 16 साल तक किया शोषण।

अब तक इस मामले में ठोस सबूत नहीं मिले हैं। लेकिन कहीं जांच टीमों के निरंतर काम करने के बाद आखिरकार उन्हें कुछ सफलता मिली है। संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में पकड़ा गया है। संदिग्ध ट्रेन के जनरल डिब्बे से आरपीएफ ने हिरासत में ले लिया है। वहीं मुंबई पुलिस के मामले के तह तक जाने की कोशिश कर रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी का नाम आकाश कैलाश कनौजिया बताया जा रहा है। पुलिस फिलहाल उससे पूछताछ कर रही है। संदिग्ध ने अपना पता मुंबई में कोलंबा के दीपा नगर का बताया है।

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर जानलेवा हमले की घटना 15 व 16 जनवरी की दरमियानी रात को हुआ था। उसके बाद से मुंबई पुलिस जांच में जट गई है। इस केस में कई लोगों से पूछताछ कर रही है पुलिस। सैफ अली खान पर हमला उन्हीं के घर में हुआ था। रात को तकरीबन 2:00 बजे के क़रीब 04 चोर चोरी करने की इरादे से उनके घर में घुसा और करीना कपूर और सैफ अली ख़ान के छोटे बेटे जहांगीर के कमरे में पहुंच गया। वह जहांगीर की तरफ़ बढ़ रहा था, तभी सैफ अली खान बीच में आ गए, आरोपी ने उन पर धारदार हथियार से कई बार हमला कर दिया।

इस हादसे में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी रीड की हड्डी में लगभग डेढ़ इंच का चाकू का टुकड़ा फंस गया था। जिसे एक लंबी सर्जरी के बाद बाहर निकाला गया है। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर है। सैफ अली खान के साथ उनके बेटे जेह की नैनी को भी चोट आई है। करीना कपूर और नैनी का बयान लिया जा चुका है। इसी बीच दादर रेलवे स्टेशन से मुंबई क्राइम की टीम ने दो नए फोटो ग्रैब भी जारी किया है।

इन दोनों फुटेज में आरोपी हमलावर की पीठ पर काले रंग का बैग है, उसे पर फास्ट ट्रैक लिखा हुआ है। यह लोकल सड़क के मार्केट से खरीदीं गई बैग है। आरोपी सैफ अली खान पर हमले के बाद बांद्रा रेलवे स्टेशन पर आया, और वहां से दादर गया था।

यह भी पढ़ें – मणिन्द्र दुबे पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ब्लाक दुदही के चुने गए अध्यक्ष एवं अनवर हक को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी