सहारनपुर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, खड़े ट्रक से टकराई कार, तीन युवकों की मौत।
कार नानौत इलाके के चंदेरी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची। तभी सामने खड़े एक ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार सहारनपुर।
सहारनपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को अपने क़ब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सहारनपुर हाईवे पर गंग नहर पुल के पास मंगलवार देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया। जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब सहारनपुर की तरफ से एक एक्सयूवी कार तेज रफ़्तार से शामली की ओर जा रही थी।
जैसे ही कार नानौता थाना इलाके के पास जंधेड़ी स्थित गंग नहर पुल के पास पहुंची, तभी सामने खड़े ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे घुस गया।
हादसे के बाद कार में सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, और शवों को बाहर निकाला गया।
पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल तीनों मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – बसंत स्नान के बाद फिर जमेगा संस्कृति का महाकुंभ, देशभर के नामचीन कलाकार करेंगे प्रस्तुति