सड़क दुर्घटना : चार पहिया वाहन ने युवक को कुचला,युवक की मौत

गाड़ी पंजीकरण संख्या अभी अज्ञात है,शव को अंतः परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

अभिषेक शुक्ला,सह प्रभारी : बहराइच। उत्तरप्रदेश के जिला बहराइच में रविवार शाम लगभग 7:30 बजे अशोक डीहा ग्राम के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ,जिसमे एक युवक की मृत्यु हो गई है।

यह भी पढ़ें :“मथुरा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पिंकी ने भरा नामांकन,फूल मालाओं से समर्थकों ने किया स्वागत।

बताया जा रहा है युवक श्रावस्ती का निवासी है, युवक के परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अरविंद कुमार( मृतक )पुत्र मिश्री लाल ग्राम औरैया निधान, गिलौला , जिला श्रावस्ती का निवासी था, जो पूर्व सांसद पदम सेन चौधरी की बाइक एजेंसी पर काम करने के लिए प्रातः 9 बजे से लेकर देर रात 9 बजे तक आया करता था।

रविवार को युवक वापस घर के लिए निकला था, परंतु अशोका डीहा के पास एक चार पहिया वाहन से युवक टकरा गया, जिसका गाड़ी पंजीकरण संख्या अभी अज्ञात है।

मृतक अरविंद कुमार राव की दुर्घटना का समय लगभग शाम 7 से लेकर 7:30 के मध्य था। इसी समय पुलिस द्वारा ये सूचना मृतक के परिजन को प्राप्त हुई, जब परिजनों ने पुलिस से पूछताछ की तो जानकारी में प्राप्त हुआ की अरविंद की मृत्यु हो गई है, पुलिस ने पूरी जानकारी प्राप्त करके मृतक के शव को अंतः परीक्षण के लिए सुरक्षित रख लिया है।

यह भी पढ़ें :“मथुरा से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में पिंकी ने भरा नामांकन,फूल मालाओं से समर्थकों ने किया स्वागत।