रिश्वत केस में कांस्टेबल ने कोर्ट को बताई अजब कहानी, मैं नहीं चूहे हैं आरोपी।
रिश्वत की रकम और सामान हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया। हालांकि नगदी और अन्य सामान बाद में आधारित के आदेश पर लौटा दिया गया। जबकि रिश्वत वाले नोट नवाबगंज थाने में जमा कर दिए गए हैं। मुकदमे के दौरान हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले मूल नोट पेश किए हैं। इसके बावजूद जब पूछी गई तो हेड कांस्टेबल ने चूहों पर असली नोट उतारने का आरोप लगाते हुए 500 के 20 नोट जमा किए हैं। लेकिन बाद में उसकी सारी चालाकी पुलिस जांच में सामने आ गई है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बरेली, उत्तर प्रदेश।
दिमाग हिला देगा यह केस, उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल पर आरोप लगा है कि उसने रिश्वत में पकड़े नोटों की जगह दूसरे नोट अदालत में पेश कर दिए। वज़ह पूछने पर चूहों पर नोट कुतरने का आरोप मढ़ दिया। इस पूरे मामले की जानकारी, अधिकारियों को हुई तो अधिकारी ने पूरे मामले की जांच पड़ताल कराई और उसके बाद हेड कांस्टेबल के ख़िलाफ़ मुक़दमा दर्ज़ कराया गया।
मामला बरेली जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र का है। यहां पर तैनात हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के ख़िलाफ़ एक मुक़दमा दर्ज़ किया गया है। हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह के ऊपर आरोप है कि 12 फरवरी 2021 को उत्तर प्रदेश पुलिस के भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने नवाबगंज तहसील में तैनात एक लेखपाल को 10,000 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ़्तार किया गया था। टीम ने आरोपी के पास से रिश्वत में मिलें 500 के 20 नोटों के अलावा 8361 रुपए और एक मोबाइल फ़ोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड, ज़ब्त कर लिया गया था। रिश्वत की रकम और सामान हेड कांस्टेबल उदयवीर सिंह को सौंप दिया गया था। हालांकि, नगदी और अन्य सामान बाद में अदालत के आदेश पर लौटा दिया गया। जबकि रिश्वत वाले नोट नवाबगंज थाने में जमा कर दिए गए।
मुक़दमे के दौरान हेड कांस्टेबल ने अदालत में रिश्वत वाले मूल नोट पेश किए और इसकी वज़ह पूछी गई तो हेड कांस्टेबल ने चूहों पर असली नोट कुतरने का आरोप लगाते हुए 500 के 20 नोट जमा किए। लेकिन बाद में उसके सारी चालाकी पुलिस की जांच में सामने आ गई।
अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चंद्र मिश्रा ने बताया है कि पुलिस अधीक्षक मानस पारीक ने मामले की जांच की। तो उन्होंने पाया है कि उदयवीर सिंह ने जानबूझकर आरोपियों को फ़ायदा पहुंचाने के लिए यह आपराधिक कृत्य किया है। पुलिस ने कहा है कि उदयवीर सिंह के ख़िलाफ़ सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर शनिवार को हेड कांस्टेबल के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की गई। मामला सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें – यूपी के मुरादाबाद में जल निगम में तैनात संविदा कर्मी, अंकित ने सुसाइड कर लिया।