रीवा के गढ़ थाने के रूप में रह चुके ( टी आई ) के ऊपर 15 साल की नाबालिक से रेप का आरोप, एसपी ने बनाई जांच टीम।
महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी रहते विकास कपिस ने तलाशी लेने के बहाने घर में जबरन घुस गए। इसके बाद 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर रेप किया। उधर टी आई के ऊपर लगाएं जा रहे आरोपों को साज़िश बताया है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार गढ़ ,रीवा (मध्य प्रदेश )।
रीवा ज़िले में थाना प्रभारी पर नाबालिक के साथ रेप करने का आरोप लगा है। महिला ने एसपी कार्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती आवेदन दिया है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने मामले की जांच करने की बात कही है। साथ उन्होंने बयान जारी करके कहा है कि पूरा मामला सरकारी काम में बाधा के कायमी को लेकर है।
यह भी पढ़ें – हाई कोर्ट ने डीजीपी से मांगा 2016-17 आरक्षक भर्ती का रिकॉर्ड।
जानकारी के अनुसार, गढ़ थाने के पूर्व थाना प्रभारी विकास कपिस पर यह आरोप लगे है। महिला ने थाना प्रभारी पर अपनी 15 साल की बेटी के साथ रेप का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की हैं।
तलाशी लेने के बहाने जबरन घर में घुसे…….
महिला का आरोप है कि थाना प्रभारी रहते विकास कपिस ने तलाशी लेने के बहाने घर में जबरन घुस गए। जिसके बाद 15 वर्षीय बेटी को बंधक बनाकर एक अन्य साथी के साथ मिलकर रेप किया। उधर टी आई पर लगाएं जा रहे आरोपों को साज़िश बताया हैं।
पुलिस के साथ की थी हाथापाई……..
पुलिस के मुताबिक, आरोप लगाने वाले उन्हीं आरोपियों के परिवार से हैं, उन्होंने पुलिस के साथ हाथापाई की थीं। जिनके ख़िलाफ़ पहले से कई मामले दर्ज़ हैं। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने इस मामले में जांच बैठाई हैं।
यह भी पढ़ें – गुप्तांगों पर पेट्रोल छिड़का, करंट लगाया, और मुंह पर पेशाब किया, राजगढ़ पुलिस पर युवक ने लगाएं अमानवीयता के आरोप।