रीवा कलेक्टर ने लिया एक्शन, तो भ्रष्टाचारी डिप्टी सीएम के करने लगा परिक्रमा।

हाल ही में कई वर्षों से ठाठ जमाएं बैठे गोविंदगढ़ के प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी जिनके द्वारा किसानों के साथ मार-पीट से लेकर पैसे लेन-देन खरीदीं केंद्र में गमन करने के आरोप में रीवा कलेक्टर ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर प्रभारी समिति प्रबंधक गोविंदगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया था।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार रीवा (मध्य प्रदेश )।

मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला रिवा को महानगरों के तर्ज पर विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। अधिकारियों और कर्मचारियों में कसावट लाकर जनता और हितग्राहियों को लाभ पहुंचने के लिए समय-समय पर समीक्षा बैठक कर निर्देश भी जारी कर रहे हैं।

वहीं इस निर्देशन परिपालन हेतु रीवा कलेक्टर श्रीमति प्रतिभा पाल ने भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं।

हाल ही में कई वर्षों से ठाठ जमाएं बैठे गोविंदगढ़ के प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी जिनके द्वारा किसानों के साथ मार-पीट से लेकर पैसे के लेन-देन खरीदीं केंद्रों में गमन करने के आरोप में रीवा कलेक्टर ने भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाने पर प्रभारी समिति प्रबंधक गोविंदगढ़ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए थे।

इसके बाद बौखलाएं प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी अब साफ छवि एवं विकास पुरुष उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला के इर्द-गिर्द घूम कर छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहा है।

भ्रष्टाचारी प्रभारी समिति प्रबंधक अनिल चतुर्वेदी डिप्टी सीएम के साथ फोटो खिंचवाकर विभाग के कर्मचारियों में धौंस दिखाकर फिर से भ्रष्टाचार में लिप्त होने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें – फ्रिज में अंजान महिला की रखी थी लाश, देवास पुलिस ख़ोज रही किराएदार।