राशन कार्ड धारकों के लिए 17 अंकों की आईडी आवश्यक, तभी मिलेगा ₹450 में रसोई गैस सिलेंडर।

रसोई गैस सिलेंडर को 450 रुपए उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला लाभ खाद्य सुरक्षा के चयनितों को भी बजट घोषणा के अनुसार दिया जाएगा।

मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। चित्तौड़गढ़। खाद्य विभाग ही ओर रसोई गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना का खाद्य सुरक्षा लाभार्थियों को लाभ देने के लिए सीडिंग अभियान शुरू किया जाएगा। इसमें राशन लीडर को गेहूं वितरण से पहले एलपीजी की 17 अंकों की आईडी की सीडिंग करनी होगी। रसोई गैस सिलेंडर को 450 रुपए में उपलब्ध कराने की योजना का विस्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें – यति नरसिंहानंद ने मौलानाओं को दी इस्लाम पर शास्त्रार्थ की चुनौती, मेरे बयान में कुछ गलत हो तो कानूनी कार्यवाही करें।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और बीपीएल परिवारों को मिलने वाला खाद्य सुरक्षा के चयनितों को भी बजट घोषणा 2024 – 25 के अनुसार दिया जाएगा। इस योजना का लाभ सितंबर 2024 से सभी NFSA पत्र परिवार को दिया जाएगा।

आधार की सीडिंग अनिवार्य –

योजना के लाभ के लिए NFSA राशन कार्ड धारकों के सभी परिवारों व सदस्य जनों के आधार की सीडिंग अनिवार्य की गई है। इसके बाद 17 अंकों वाली एलपीजी आईडी की भी सीडिंग आवश्यक होगी। यदि राशन कार्ड पर कई सदस्यों के पास अलग-अलग गैस कनेक्शन है।

यह भी पढ़ें – अयोध्यानगरी दीपोत्सव: गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दो कीर्तिमान दर्ज, एकसाथ जले 25 लाख 12 हजार 585 दीप। देखें विडिओ

तो प्रत्येक सदस्य के गैस कनेक्शन की एलपीजी आईडी को सीडिंग किया जाएगा। गेहूं प्राप्त करने से पहले आधार सीडिंग, एलपीजी आईडी सीडिंग, केवाईसी को पूरा करना अनिवार्य होगा। 

सभी उचित मूल्य दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि इन प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद ही गेहूंका वितरण किया जाए। साथ ही गर एनएफएसए परिवारों के आधार सीडिंग भी की जा सकेगी। यह अभियान 5 नवंबर से गेहूं वितरण कार्य के साथ आरंभ किया जाएगा। गेहूं का वितरण 5 नवंबर से ही किया जाएगा। इससे पहले राशन की दुकान पर नहीं जाएं।

ऐसे लाभार्थी जिनके आधार नंबर राशनकार्ड में पहले से ही सीड नहीं है, उसे राशन की दुकान पर जाकर उनको अपना आधार नंबर सीड करा कर केवाईसी करानी होगी। 5 वर्ष के सदस्यों के लिए यह जरूरी नहीं है। गैस कनेक्शन की सीडिंग के लिए 17 अंकों की एलपीजी आईडी को अपनी गैस एजेंसी से लेकर ही राशन डीलर से गेहूं लेने जाएं।