“राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन” द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया

कार्यक्रम के अंतर्गत सभी पदाधिकारीयों ने अपने-अपने विचार रखें और सैनी समाज को एकत्रित कर संगठित करने के बारे में संबोधित किया।

मुकेश कुमार  (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार  धामपुर (उत्तर प्रदेश)।  जनपद बिजनौर के नगर धामपुर के मोहल्ला बाड़वान के सैनी धर्मशाला में शाम 4:00 बजे आज “राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनिक संगठन” द्वारा होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्रीमान खुशीराम सैनी जी ने की और कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्रथम चरण में सर्वप्रथम जिला अध्यक्ष सनी सैनी जी द्वारा संबोधित किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष सोनी सैनी जी ने बताया कि पूरे देश में धामपुर नगर होली के इस पर्व के लिए प्रसिद्ध है।

यह भी पढ़ें : हापुड़ में लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश, कई दुल्हों के उड़ा चुकी है होश

उन्होंने बताया कि मथुरा, वृंदावन की होली के बाद दूसरा नंबर होली के त्यौहार को खुशी और हर्षोल्लास के साथ धामपुर नगर में मनाई जाती है। जिला अध्यक्ष ने यह भी बताया कि धामपुर नगर की होली गंगा- जमुनी तहजीब के लिए भी जानी जाती है। जहां सभी धर्म और जाति वर्ग के लोग बड़ी ही खुशी के साथ होली का त्योहार मनाते हैं, तथा एक दूसरे पर रंग डालते हैं और खुशी पूर्वक इस त्यौहार को मानते हैं। इसके बाद अगले चरण में “अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता मंच संगठन” मंत्री श्री भूदेव जी ने अपने विचार सभी के सामने रखें और सैनी समाज को संगठित कर समाज में आगे बढ़ाने और इस 21वीं सदी में सर्व समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए प्रेरित किया।

इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय सैनी समाज मार्गदर्शन एवं एकता मंच संगठन संरक्षक राजवीर जी, क्षेत्रपाल जी, कोषाध्यक्ष धर्मपाल जी, पतराम सैनी (आढ़ती), डॉक्टर वीरेंद्र जी, रामानंद गुरुजी व कार्यक्रम के अंतिम चरण में हमारे कार्यक्रम के अध्यक्ष श्रीमान खुशीराम सैनी जी द्वारा कार्यक्रम की समाप्ति अपने विचारों को व्यक्त करते हुए किया। सभी के संबोधन के पश्चात रंग और गुलाल के द्वारा एक दूसरे को तिलक लगाकर होली मिलन का कार्यक्रम को बड़ी ही खुशी और धूमधाम से मनाया गया।

कार्यक्रम में भागीरथ सेना से श्री रवि शंकर सैनी जी (सभासद), हिमांशु सैनी (सभासद), मुकुल सैनी (सभासद), सोमपाल सैनी (सभासद ),पूर्व सभासद बॉबी सैनी (आढ़ती), अशोक सैनी (आढ़ती), सोनू सैनी (आढ़ती), शिवम सैनी (आढ़ती), श्री लक्ष्मी नारायण (आढ़ती), श्री सचिन सैनी (पीएमकेवी), श्री छोटे सैनी, राम सिंह सैनी,कुण्डीपुरा ग्राम अध्यक्ष नागेंद्र सैनी, भज्जावाला ग्राम अध्यक्ष नेमचंद सैनी, ग्राम सरकड़ा शिवम सैनी, मुकेश सैनी, प्रशांत सैनी, उज्जवल सैनी आदि सभी लोगों ने बड़ी ही खुशी और हर्षोल्लास के साथ होली मिलन समारोह के इस कार्यक्रम को एक दूसरे से गले मिलकर रंग लगाकर इस त्यौहार को खुशी के साथ मनाया और कार्यक्रम में उपस्थिती दी।

यह भी पढ़ें : हापुड़ में लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश, कई दुल्हों के उड़ा चुकी है होश

होली मिलन समारोह का कार्यक्रम का आयोजन “राष्ट्रीय सूर्यवंशी सैनी संगठन” जिला अध्यक्ष श्री सोनी सैनी (आढ़ती) तथा संस्थापक सूर्यवंशी शिवम सैनी (भारतीय व्यापारी नौसेना), जिला मीडिया प्रभारी राजा सैनी के द्वारा किया गया।