राष्ट्रीय राजमार्ग – 74 पर अफजलगढ़ के नजदीक ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की टक्कर में आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से हुए घायल
राहगीरों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
मुकेश कुमार (क्राइम ऐडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार बिजनौर (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग- 74 पर रात एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कॉर्पियो की आमने-सामने की भिषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे में कार सवार आधा दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी अफजलगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां से तीन लोगों की हालत चिंताजनक एवं गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। कार सवार लोग गौना करा कर दुल्हन को लेकर वापिस आ रहे थे। सूचना पर पहुंचे एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने हादसे की पूरी तरह से जानकारी ली।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया गया है, कि हादसा जनपद बिजनौर के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 74 पर स्थित जिकरी वाला के पास देर रात उस वक्त हुआ, जब शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव शाहकोट कंदला के रहने वाले स्कार्पियो सवार नौ लोग रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव बादीगढ़ से दुल्हन का गौना करा कर दुल्हन को लेकर वापिस आ रहे थे। जैसे ही कार जिकरीवाला के पास पहुंची तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें टक्कर इतनी भीषण थी कि कार सवार आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है, कि शेरकोट थाना क्षेत्र के गांव शाहकोट कंदला के रहने वाले ओकेश (25 वर्ष )की 3 मार्च 2024 को शादी रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव बादीगढ़ की रहने वाली देवकी (23 वर्ष) पुत्री बलवीर सिंह के साथ हुई थी।
परिवार के लोग दुल्हन का गौना कराकर घर लेकर वापस आ रहे थे। हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएससी में भर्ती कराया। जहां से तीन लोगों की गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। बाकी लोगों की हालत नियंत्रण में है, जिनको प्राथमिक उपचार देने के बाद भेज दिया गया। जिकरीवाला के नजदीक जहां पर यह दुर्घटना हुई है। वहां पर राहगीरों द्वारा बताया जा रहा है, कि इस जगह पर आए दिन कोई ना कोई दुर्घटना एक्सीडेंट वगैरा होता रहता है। जिस पर राहगीरों का कहना है कि यहां पर स्पीड ब्रेकर अथवा अन्य उपाय किया जाए और शासन प्रशासन को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ताकि भविष्य में इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी आए और आने वाले समय में दुर्घटना ना हो और ना ही किसी की जान जाये।