राष्ट्रीय शोक, फिर भी सरकारी स्कूल में सांस्कृतिक आयोजन, शिक्षकों के डांस का वीडियो वायरल।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता और नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश में सभी शासक के कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया था। ऐसे में छात्रावास में शिक्षक और अधीक्षक द्वारा शासकीय आयोजन गलत है। उन्होंने कहा है की कार्यवाही नहीं की जाती है, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार धार (मध्य प्रदेश )।
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक है। इस दौरान किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम के आयोजन की अनुमति नहीं थी। जबकि धार जिले के गांव धरावरा स्थित शासकीय कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय के आवास छात्रावास में शुक्रवार को सांस्कृतिक आयोजन किया गया।
इस दौरान शिक्षक और अधीक्षक कार्यक्रम में शामिल होकर नृत्य करते दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। कलेक्टर के निर्देश पर छात्रावास को नोटिस जारी किया गया है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता और नेता प्रतिपक्ष के प्रतिनिधि अजय सिंह ठाकुर ने कहा है कि सभी शासकीय कार्यक्रमों को निरस्त कर दिया था। ऐसे में छात्रावास में शिक्षक और अधीक्षक द्वारा शासकीय आयोजन गलत है। उन्होंने कहा है कि कार्यवाही नहीं की जाती है, तो कांग्रेस आंदोलन करेगी।
धार के प्रभारी कलेक्टर और जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक चौधरी का कहना है कि गांव धरावरा स्थित कस्तूरबा गांधी कन्या विद्यालय आवासी छात्रावास में राष्ट्रीय शोक के दौरान आयोजन के मामले में संबंधियों को नोटिस जारी किया गया है। जवाब आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें – किराए के कमरे में रहते थे 6 महिलाएं ,11 मर्द, अचानक पुलिस पहुंची पूछा- कौन हो तुम?