रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में कड़ी सुरक्षा, तैनात हुई बुलेट प्रूफ गाड़ियां, 20 जनवरी के बाद नो एंट्री
रामनगरी में रहने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को बाहर ने निकालने की अपील की है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ) TV9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। सूर्यवंश की राजधानी अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी अंतिम चरण में है। रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक समारोह को लेकर रामनगरी को अवैध किले में तब्दील कर दिया गया है।आज शनिवार से सोमवार तक रामनगरी में बाहरी लोगों के लिए नो एंट्री रहेगी।
यह भी पढ़ें : देशभर से एक लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या, दुल्हन की तरह सज रही है रामनगरी।
रामनगरी के लोगों को आई कार्ड दिखाना जरूरी होगा। रामनगरी में रहने वाले लोगों से पुलिस प्रशासन ने 21 और 22 जनवरी को घर से बाहर न निकालने की अपील की है। समारोह की सुरक्षा को लेकर यूपी एटीएस अलर्ट मोड पर है। इसके साथ ही चार बुलेट प्रूफ दख़्तरबंद गाड़ियां भी तैनात कर दी गई है।
इन गाड़ियों में यूपी एटीएस के लगभग 100 कमांडो तैनात हैं। और किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं। रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामनगरी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में बिस्तर आरक्षित किए गए हैं।
एम्स के विशेषज्ञों ने रामनगरी में स्वास्थ्य देखभाल, संस्थानों मे डॉक्टर को आपातकालीन प्रतिक्रिया पर केंद्रित प्रशिक्षण प्रदान किया है। अधिकारियों ने बताया कि यह बिस्तर उन अतिथियों के लिए आरक्षित हैं। जिन्हें 22 जनवरी को नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है।
समारोह में 7 हजार से ज्यादा अतिथियों को न्यौता भेजा गया है। अयोध्या जिला प्रशासन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए स्वास्थ्य से संबंधित किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए व्यवस्था की है। भव्य राम मंदिर में सोमवार को होने वाली रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनज़र महाराष्ट्र तथा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ और पुडुचेरी ने 22 जनवरी को पूरे दिन की सरकारी छुट्टी घोषित की है।
जबकि गुजरात, मध्य प्रदेश, राजस्थान, त्रिपुरा और हरियाणा में सोमवार को कार्यालय एवं संस्थान आधे दिन बंद रहेंगे। महाराष्ट्र सरकार की ओर से शुक्रवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है। कि 22 जनवरी को राज्य में सरकारी छुट्टी घोषित करने का फैसला किया गया है। वही पुडुचेरी के मुख्यमंत्री रंगास्वामी ने शुक्रवार को घोषणा की है कि 22 जनवरी को केंद्र शासित प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें : देशभर से एक लाख क्विंटल फूल पहुंचा अयोध्या, दुल्हन की तरह सज रही है रामनगरी।