राम जन्मभूमि के पुजारी सत्येंद्र दास सीएम योगी के फैसले के हुए मुरीद
22 जनवरी को शिक्षण संस्थान और मीट की दुकानें बंद करने और ड्राई डे की घोषणा पर इस तिथि को पर्व के रुप मे मनाया जाना चाहिए- आचार्य सत्येंद्र दास
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV9 भारत समाचार अयोध्या (उत्तर प्रदेश)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखते हुए 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा है कि 22 जनवरी को प्रदेश में मदिरा आदि की दुकान बंद रखी जाएंगीं।
यह भी पढ़ें : अपहरण,पाक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में कुशीनगर पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर दो आरोपियों को दिलाई सजा
इस पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने प्रतिक्रिया दी है। 22 जनवरी को शिक्षण संस्थान, मीट की दुकान बंद करने और ड्राई डे की घोषणा पर राम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है, यह ऐतिहासिक तिथि है, इसलिए इस पर्व के रूप में मनाया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने जो घोषणा की है, वह बहुत अच्छी और सराहनीय है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आपको बता दें, कि मंगलवार को अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम जन्मभूमि में रामलला और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली का दर्शन पूजन करने के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी के साथ बैठक की।
मकर संक्रांति के बाद प्रारंभ हो रहे प्राण प्रतिष्ठा के वैदिक अनुष्ठानों की जानकारी लेते हुए सीएम ने समारोह के सुरक्षा में अन्य व्यवस्थाओं में तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सभी आवश्यक सहयोग के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी ने कहा कि आदित्य सत्कार में स्वच्छता एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है।इसमें जन सहयोग लें।
22 जनवरी के उपरांत अयोध्या में दुनिया भर से राम भक्तों का आगमन होगा। उनकी सुविधा के लिए पूरे नगर में विभिन्न भाषाओं में साइनेज लगाई जाए। संविधान की आठवीं अनुसूची में सम्मिलित भाषाओं और संयुक्त राष्ट्र की 6 भाषाओं में साइनेज हो।
सीएम ने कहा कि धर्म पथ, जन्म भूमि पथ, भक्ति पथ, रामपथ जैसे प्रमुख मार्गो अथवा गलियों में धूल न उड़े, गंदगी ना हो, जगह-जगह कूड़ेदान रखे हो, वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था हो, अभी 3800 से अधिक स्वच्छता कर्मी तैनात हैं। 1500 कर्मचारियों की संख्या और बढ़ाई जाए।
नगर में कहीं भी गंदगी नहीं देखनी चाहिए। अयोध्या प्रतिबन्धित पॉलिथीन मुक्त नगर हो। आपको बता दे, कि इसी के तहत सीएम 14 जनवरी को अयोध्या में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। इसके बाद आयुक्त सभागार ने जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से तैयारी का जायजा लिया और आवश्यक किस निर्देश दिए।
यह भी पढ़ें : अपहरण,पाक्सो एक्ट आदि के मुकदमे में कुशीनगर पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर दो आरोपियों को दिलाई सजा