राजपाल :ने राम की पैड़ी पर दीयों को उनकी ओर से प्रज्ज्वलित करने की सामग्री कुलपति को सौपी।
अयोध्या के दीपोत्सव को विश्व पटल पर पहचान दिलाईः आनंदीबेन पटेल राज्यपाल
अयोध्या। श्रीमती आनंदीबेन पटेल कुलाधिपति डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्याल एवं उत्तर प्रदेश की राज्यपाल ने कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल को प्रान्तीयकृत दीपोत्सव में सहभागिता के लिए राजभवन में राम की पैड़ी पर दीयों को उनकी ओर से प्रज्ज्वलित करने की सामग्री सौप दी है ।दीपोत्सव की सहभागिता में राज्यपाल द्वारा दी गई दीपों की सामग्री अवध विवि प्रशासन की ओर से शामिल होगी।
अयोध्या के दीपोत्सव को विश्व पटेल पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पहचान दिलाकर खूब वाहवाही लूटी है दुनिया भर की नजरे अयोध्या दीपोत्सव पर टिकी रहती हैँ । आमजन की भागीदारी हो सके इस लिए 31 अक्टूबर तक जनसहयोग अभियान चला कर प्रतीकात्मक रूप से 100 से 400 मिलीग्राम सरसों तेल, बाती व मोमबत्ती के एक पैकेट सामूहिक रूप से लोगों से प्राप्त किया कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इच्छा के अनुसार विश्वविद्यालय प्रशासन ने 11 नवम्बर को होने वाले सातवें दीपोत्सव की तैयारियां अपनी तरफ से लगभग पूरी कर ली है प्रो0 संत शरण मिश्र दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर तेजी के साथ दीपोत्सव की तैयारी की जा रही है वालंटियर्स कार्ड 50 प्रतिशत से अधिक वितरित हो गया है। वालंटियर्स के लिए टी-शर्ट व कैप नवम्बर से विश्वविद्यालय के सभी विभागों, महाविद्यालयों, इण्टर कालेजों व स्वयंसवी संस्थाओं को दे दिया जायेगा।