राजस्थान उपचुनाव प्रत्याशियों ने 5 दिन में भारी पांच नामांकन, दौसा से दो तो बाकी तीन विधानसभा क्षेत्र से 1-1।
विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को तेज हो गई।
मुकेश कुमार( क्राइम एडिटर इन चीफ )TV 9 भारत समाचार जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया मंगलवार को तेज हो गई। अब चार विधानसभा क्षेत्र में पांच नामांकन जमा हो चुके हैं, जबकि सोमवार तक केवल दौसा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन आया था।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के अनुसार, मंगलवार तक दौसा में दो नामांकन जमा हो चुके हैं, जबकि देवली उनियारा, सलूंबर व चौरासी विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को 1-1 नामांकन के साथ खाता खुल गया।
यह भी पढ़ें –नए कॉलेजों और पाठ्यक्रमों की शुरुआत के लिए समय सारिणी निर्धारित
मंगलवार को दौसा में मीणा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पर्चा भरा जबकि देवली उनियारा में आरटीओ आरपी के योगेश कुमार शर्मा, सलूंबर में अंबेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया केसूलाल व चौरासी में आईपीजीपी के शंकर लाल बामनिया ने नामांकन दखिल किया। दौसा में एक नामांकन पहले जमा हो चुका है।
25 अक्टूबर तक होंगे नामांकन-
यह भी पढ़ें –खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण,आज से लागू होगा ग्रेप 2, किन चीजों पर रहेगी पाबंदियां।
राजस्थान के साथ विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया 18 अक्टूबर को हो गई थी । 25 अक्टूबर को दोपहर 3:00 तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे। इसके बाद मैदान में रहे प्रत्याशियों के लिए 13 नवंबरको मतदान होगा।