राजस्थान के बाड़मेर में बोरवेल में गिर 4 साल का मासूम बच्चा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया है की घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया। उन्होंने बताया है कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
मुकेश कुमार (क्राइम एडिटर इन चीफ)TV 9 भारत समाचार बाड़मेर (राजस्थान)। जिले में एक चार साल के मासूम बच्चे के बोरवेल में गिरने घटना सामने आई है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। साथ ही सिविल डिफेंस समेत अन्य रेस्क्यू टीम भी घटना स्थल पर पहुंच चुकी है। फिलहाल बच्चों को बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
कलेक्टर टीना डाबी ने बताया है कि जिले के गुड़ामालानी उपखंड क्षेत्र के अर्जुन की ढाणी में बुधवार शाम को 4 वर्षीय मासूम बच्चा नरेश बोरवेल में गिर गया, जिससे उस मासूम बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है।
जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बताया है कि घटना के दौरान खेत में एक बोरवेल से दूसरे बोरवेल में मोटर शिफ्टिंग की जा रही थी, तभी बच्चा उसमें गिर गया। उन्होंने बताया है कि बोरवेल करीब 160 फीट गहरा है। वहीं, बच्चे को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें – हरियाणा में तेजी से फैल रहा है कैंसर, बन रहा है लोगों का काल।
इधर, घटना की सूचना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। साथ ही मासूम बच्चे की सलामती के लिए दुआओं का दौर भी शुरू हो गया है। फिलहाल कैमरे की मदद से बोरवेल में गिरे बच्चे की निगरानी की जा रही है। इसके अलावा, बच्चे को खाने-पीने की सामग्री पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था की जा रही हैं।